IKIO Lighting IPO: IKIO Lighting के आईपीओ खुलने के दूसरे दिन में पब्लिक ऑफर में निवेश करने के लिए संस्थागत, गैर-संस्थागत और रिटेल निवेशकों को तांता लगा रहा. आईपीओ को निवशकों की तरफ से मिल रहे जबरदस्त रेस्पांस के चलते दूसरे दिन बिडिंग खत्म होने पर आईपीओ 6.83 गुना सब्सक्राइब हो चुका है जो पहले दिन 1.55 गुना सब्सक्राइब हुआ था. 


8 जून कर कर सकते हैं निवेश 


आईपीओ में सभी कैटगरी के लिए रिजर्व कोटा पूरी तरह भर चुका है. पर सबसे शानदार रेस्पांस गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) की तरफ से मिल रहा है. गैर-संस्थागत निवशकों का कैटगरी 15.99 गुना भर चुका है. इस कैटगरी के निवेशकों के लिए 32,94,445 शेयर्स रिजर्व रखे गए थे. लेकिन दो ही दिनों में 5,26,87,336 शेयर्स के लिए आवेदन आ चुका है. रिटेल निवेशकों ( Retail Investors) के लिए 76,87,037 शेयर्स रिजर्व रखा गया था और 4,55,38,688 से ज्यादा शेयर्स के लिए आवेदन आ चुका है और ये कैटगरी 5.92 गुना सब्सक्राइब हो चुका है. जबकि संस्थागत निवेशकों के लिए रिजर्व कोटा 1.37 गुना भरा है. गुरुवार 8 जून तक निवेशकों  IKIO Lighting के आईपीओ में आवेदन कर सकते हैं. 


270-285 रुपये है प्राइस बैंड 


IKIO Lighting आईपीओ के जरिए 606.5 करोड़ रुपये जुटाने जा रही है. जिसमें से फ्रेश इश्यू के जरिए 350 करोड़ रुपये और ऑफर फॉर सेल (Offer For Sale) के जरिए 90 लाख शेयर्स आईपीओ में बेचा जा रहा है. कंपनी ने 270 - 285 रुपये प्रति शेयर आईपीओ का प्राइस बैंड फिक्स किया है. IKIO Lighting ने बताया कि कंपनी ने एंकर निवेशकों (Anchor Investors) से 182 करोड़ रुपये जुटाये हैं. करीब 16 फंड्स ने आईपीओ में निवेश किया है. IKIO Lighting की बीएसई (BSE) और एनएसई ( NSE) पर लिस्टिंग प्रस्तावित है.  
 


ग्रे मार्केट में 37% प्रीमियम 


IKIO Lighting का आईपीओ ग्रे मार्केट में 37 फीसदी प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है. इश्यू प्राइस से जीएमपी (GMP) 105 रुपये ऊपर ट्रेड कर रहा है. यानि IKIO Lighting के आईपीओ की लिस्टिंग 390 रुपये पर होने की उम्मीद है. 


ये भी पढ़ें 


Pensioners Life Certificate: पेंशनर्स अब किसी भी बैंक ब्रांच में जमा कर सकेंगे लाइफ सर्टिफिकेट! RBI कमिटी की सिफारिश