IMF Chief Kristalina Georgieva Warning: इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड यानी अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की प्रमुख क्रिस्टालिना जॉजीर्वा ने चेतावनी दी है कि बैंकिंग क्षेत्र में उथल-पुथल के चलते वैश्विक अर्थव्यवस्था में वित्तीय स्थिरता का खतरा मंडरा रहा है. क्रिस्टलीना जॉजीर्वा ने कहा कि बढ़ती ब्याज दरों ने कर्ज पर दबाव डाला है, जिससे उधार देने वाले सहित प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में तनाव पैदा हुआ है.


यूक्रेन में युद्ध और कोविड महामारी ने अर्थव्यवस्था को तबाह किया- IMF प्रमुख


उन्होंने कहा कि इस वर्ष विश्व अर्थव्यवस्था में केवल 3 फीसदी का विस्तार होगा. बढ़ती ऋण लागत, यूक्रेन में युद्ध और कोविड महामारी ने अर्थव्यवस्था को तबाह कर दिया है. आईएमएफ प्रमुख ने कहा कि यह स्पष्ट है कि सिलिकॉन वैली बैंक के पतन और यूबीएस द्वारा क्रेडिट सुइस को खरीदने के बाद वित्तीय स्थिरता के लिए जोखिम और बढ़ गया है.


यूरोपियन यूनियन के सेंट्रल बैंकों को भी है डर


जब यूरोपीय बाजार आज सोमवार को फिर से खुलें हैं तो निवेशकों की डॉएश बैंक के शेयरों पर नजर बनी हुई है. यूरोपीय सेंट्रल बैंक (ईसीबी) ने कहा कि हाल ही में बैंकिंग में उथल-पुथल का व्यापार और विकास पर वास्तविक प्रभाव पड़ेगा.  ईसीबी के उपाध्यक्ष लुइस डी गुइंडोस ने बिजनेस पोस्ट के साथ एक इंटरव्यू में कहा कि यूरोपीय यूनियन के केंद्रीय बैंक को डर है कि बैंकिंग क्षेत्र में समस्याएं ग्रोथ को कम करेगी और महंगाई दर को बढ़ा देगी.


सिलिकॉन वैली बैंक संकट निपटने के आसार


हालांकि अमेरिका के सिलिकॉन वैली बैंक को लेकर आज एक खबर आई है और वित्तीय संकटों से घिरे हुए इस बैंक के निवेशकों के लिए अच्छा संकेत है. आज इस सिलिकॉन वैली बैंक को फर्स्ट सिटीजन बैंक ने खरीद लिया है. बैंक को आर्थिक संकट से निकालने के लिए फर्स्ट सिटीजन बैंकशेयर इंक ने इसे फेडरल डिपॉजिट इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (Federal Deposit Insurance Corporation )से खरीद लिया है.


ये भी पढ़ें


EPFO Investment In Adani Stocks: 6 करोड़ कर्मचारियों के रिटायरमेंट फंड का पैसा अडानी समूह के स्टॉक्स में! ETF के जरिए ईपीएफओ ने किया निवेश