सिंगापुरः अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) ने अगले साल भारत की आर्थिक वृद्धि दर सुधरकर 7 प्रतिशत पर पहुंच जाने का अनुमान जताया है. मौद्रिक नीति के जरिये प्रोत्साहन और कंपनी कर में कटौती जैसे उपायों से आर्थिक वृद्धि में तेजी आने की उम्मीद है.


आईएमएफ के एशिया प्रशांत विभाग के उप-निदेशक जोनाथन ओस्ट्री ने कहा, ‘भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर अगले वित्त वर्ष (2020-21) में सात प्रतिशत के आसपास रहने की संभावना है. चालू वित्त वर्ष में इसके 6.1 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया गया है. मौद्रिक नीति प्रोत्साहन जैसे उपायों से आर्थिक वृद्धि को गति मिलेगी.’


Diwali 2019: नियमों के मुताबिक नहीं फोड़े पटाखे तो लगेगा भारी-भरकम जुर्माना, जेल भी हो सकती है


उन्होंने कहा कि हाल में टैक्स कटौती, सरकार के वित्तीय क्षेत्र में समस्याओं को दूर करने के लिये उठाये गये कदमों और विभिन्न क्षेत्रों को समर्थन देने के उपायों से निकट भविष्य में सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर में सुधार की उम्मीद है. हाल की तिमाहियों में भारतीय अथर्व्यवस्था की नरमी के बारे में ओस्ट्री ने कहा, ‘वास्तव में इससे आईएमएफ समेत हममें से कइयों को अचंभा हुआ.’



उन्होंने कहा, ‘‘नरमी का कोई एक कारण नहीं है और इसके कई कारण हैं. इनमें कंपनी और नियामकीय माहौल को लेकर अनिश्चितताएं, गैर-बैंकिंग वित्तीय क्षेत्र में दबाव और ग्रामीण क्षेत्र में दबाव समेत दूसरे कारण हैं.’


500 रुपये से भी कम में खरीदें ये इलेक्ट्रोनिक आइटम्स, Amazon-Flipkart की फेस्टिव सेल का उठाएं भरपूर फायदा


उन्होंने कहा कि दक्षिण एशिया में आर्थिक वृद्धि को सतत बनाये रखने के लिये एकीकरण जैसी चीजें जरूरी हैं. ‘इसके लिये न केवल वस्तु व्यापार की जरूरत है बल्कि सबसे महत्वपूर्ण सेवा व्यापार की भी आवश्यकता है. यह भारत और दक्षिण एशियाई अर्थव्यवस्थाओं के लिये वृद्धि का मजबूत इंजन उपलब्ध करा सकता है.’


आईएमएफ की रिपोर्ट के मुताबिक भारत की सर्विस सेक्टर में सफलता उल्लेखनीय है. यह दुनिया की सूचना और संचार प्रौद्योगिकी सेवा निर्यात को साझा करता है जो एक दशक में तीन गुना हो गया है. जहां 2000 में यह 6.3 फीसदी था वह 2010 में 17.8 फीसदी हो गया. यह वैश्विक स्तर पर इस क्षेत्र के लिये सबसे बड़ा इजाफा है.


Dhanteras 2019: जानें अपने जन्मदिन के मुताबिक इस दिन क्या खरीदें जो आपको साल भर देगी फायदा


धनतेरस 2019: सोने की खरीदारी के दौरान ध्यान रखें ये बातें, नहीं तो हो सकते हैं धोखाधड़ी के शिकार


धनतेरस पर खरीदना है सोना तो SBI के इस शानदार ऑफर का लें फायदा, 32% तक मिल सकता है डिस्काउंट