India GDP Growth Data: इंटरनेशनल मॉनिटरी फंड (International Monetary Fund) ने भारत सरकार के पूर्व आर्थिक सलाहकार और फिलहाल आईएमएफ में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यन (Krishnamurthy Subramanian) के उस बयान से अपना पल्ला झाड़ लिया है जिसमें उन्होंने भारत के सलाना 8 फीसदी के दर से आर्थिक विकास करने का दावा किया था. आईएमएफ ने कहा कि कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यन ने भारत के आर्थिक विकास का जो आंकड़ा दिया है उससे आईएमएफ का कोई लेना - देना नहीं है.    


आईएमएफ ने पल्ला झाड़ा 


गुरुवार 4 अप्रैल, 2024 को इंटरनेशनल मॉनिटरी फंड की प्रेस कॉंफ्रेंस के दौरान आईएमएफ की प्रवक्ता जूली कोजैक से कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यन के उस बयान को लेकर सवाल पूछा गया जिसमें उन्होंने अनुमान जताया था कि भारत 8 फीसदी के दर से विकास कर सकता है. कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यन का ये अनुमान आईएमएफ के खुद के अनुमान से अलग है. इस सवाल का जवाब देते हुए जूली कोजैक ने कहा, कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यन ने भारत के ग्रोथ रेट अनुमान को लेकर जो कहा है वो आईएमएफ का मत नहीं है. उन्होंने कहा कि कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यन ने आईएमएफ में भारत के प्रतिनिधि के तौर पर ये बयान दिया है ना कि आईएमएफ के प्रतिनिधि के तौर पर.    


IMF का नहीं है कोई एग्जीक्यूटिव बोर्ड


कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यन ने 28 मार्च 2024 को दिल्ली में हुए कार्यक्रम में कहा था कि अगर भारत ने अपनी अच्छी नीतियों को दोगुनी रफ्तार से आगे बढ़ाया जो उसने बीते 10 वर्षों में लागू किया है और सुधारों को तेज किया है तो 2047 तक भारतीय अर्थव्यवस्था सलाना 8 फीसदी का ग्रोथ रेट दिखा सकता है. आईएमएफ की प्रवक्ता ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा, आईएमएफ में कोई एग्जीक्यूटिव बोर्ड नहीं है. एग्जीक्यूटिव बोर्ड अलग अलग देशों या देशों के समूहों के नियुक्त प्रतिनिधियों जो एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर्स हैं उन्हें मिलाकर तैयार किया गया है जो कि एग्जीक्यूटिव बोर्ड है और ये आईएमएफ के स्टॉफ के कार्यों से पूरी तरह अलग है.  


आईएमएफ जारी करेगी आउटलुक 


आईएमएफ की प्रवक्ता ने बताया इंटरनेशनल मॉनिटरी फंड वर्ल्ड इकोनॉमिक आउटलुक अगले कुछ हफ्तों में जारी करेगा. पर जनवरी 2024 में जारी किए गए अनुमानों में मध्यम अवधि में भारत के 6.5 फीसदी के दर से विकास करने का अनुमान जताया है जो कि अक्टूबर 2023 के अनुमान के मुकाबले ज्यादा है. उन्होंने कहा कि अगले कुछ हफ्तों में आईएमएफ अपना लेटेस्ट अनुमान जारी करेगा. 


ये भी पढ़ें-


जेपी मॉर्गन को पूर्व कर्मचारी को देना पड़ा 292 करोड़ रुपये का मुआवजा, जानें वजह