India-China: भारत-चीन के बीच Import कारोबार हुआ कम, मोबाइल मार्केट में 55% गिरावट
देश के कुल आयात में चीनी सामानों की हिस्सेदारी 0.90% घट गई है. साथ ही 2020-21 में उसका हिस्सा 16.5 % था, जो 20210--22 में घटकर 15.4 % रह गया है.
India China Import Export : कोरोना काल से पहले भारत-चीन के बीच जोरदार व्यापार चल रहा था, लेकिन जैसे ही कोविड़-19 वायरस की एंट्री चीन में हुई. उसके बाद तो पूरी दुनिया ने चीन से दुरी बनाना ही उचित समझा. अब कोरोना काल ख़त्म होता दिख रहा है, तो भारत-चीन के बीच व्यापार पहले की तरह वापस पटरी पर आने की उम्मीद है. वही कुछ चीजों के इम्पोर्ट कारोबार में गिरावट देखी जा रही है.
चीनी सामानों का हिस्सेदारी घटी
भारत में चीन से आईटी IT , मेडिकल और वैज्ञानिक उत्पादों का ज्यादा इम्पोर्ट हुआ करता है. आपको बात दे कि देश के कुल आयात में चीनी सामानों का हिस्सेदारी 0.90% घट गई है. साथ ही 2020-21 में उसका हिस्सा 16.5 % था, जो 20210--22 में घटकर 15.4 % रह गया है. चीन से मोबाइल फोन का आयात 2021-22 में 55% घटकर 62.6 करोड़ डॉलर रह गया. उसके पहले के साल में यह 1.4 अरब डॉलर था.
भारत से चीन को बढ़ा Export
चीन से भारत में जो सामान ज्यादा आता है उसमें दूरसंचार और ऊर्जा क्षेत्र शामिल हैं. भारत से चीन को निर्यात मामूली बढ़कर 21.25 अरब डॉलर पहुंच गया है. 1 साल पहले यह 21.18 अरब डॉलर था. जबकि आयात 2020-21 में 65 अरब डॉलर से बढ़कर 2021-22 में 94.16 अरब डॉलर पर पहुंच गया है.
अमेरिका, UAE के बाद तीसरा बड़ा निर्यातक देश
भारत का चीन को निर्यात 2021-22 में 21.2 अरब डॉलर का था. अमेरिका और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के बाद यह तीसरा सबसे बड़ा निर्यातक देश बना है.