Gold Import December In India 2022 : भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा सोना आयात (Gold Import) करने वाला देश बनने का गौरव हासिल कर चुका है. वहीं, सोने के दाम (Gold Price) में बढ़ोतरी का असर इसके आयात कारोबार (Gold Import) पर देखने को मिला है. पिछले साल के आखिरी महीने दिसंबर 2022 में देश के सोना आयात में 79 फीसदी की भारी गिरावट दर्ज की गई. यह दो दशक यानी 20 साल का सबसे निचला स्तर है. घरेलू बाजार में सोना इस समय अपने ऑल टाइम हाई पर रहा है. जानिए कितना हुआ गोल्ड इम्पोर्ट...


इंटरनेशनल मार्केट में सोना उच्चतम स्तर पर


मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, केंद्रीय वाणिज्य मंत्रालय (Commerce Ministry) ने सोने के दामों की बढ़ती कीमतों से निपटने का एक प्रस्ताव बनाया था. जिससे भारत में ज्वैलरी बिजनेस (Jewelry Business) को बढ़ावा मिलने के आसार जताए जा रहे थे. आने वाले दिनों में देश के अंदर सोना सस्ता होने की उम्मीद थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ है. सोने के दाम आए दिन आसमान छू रहे हैं. दुनिया के दूसरे सबसे बड़े गोल्ड कंज्यूमर ने कीमतों पर रिएक्ट किया है. इसका असर इंटरनेशनल मार्केट की कीमत पर देखने को मिल रहा है. इंटरनेशनल मार्केट में सोना पहले ही 8 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है.


दिसंबर में कुल 20 टन हुआ गोल्ड इंपोर्ट


सोने का आयात कम होने से भारत का इंपोर्ट बिल भी कम होगा. इससे व्यापार घाटा सुधरने की उम्मीद है. इससे देश के भारतीय रुपया को मजबूत मिलेगी. डॉलर के मुकाबले रुपया इस समय 82 के नीचे है. इस समय यह 2 महीने के उच्चतम स्तर पर है. भारत ने दिसंबर माह में कुल 20 टन गोल्ड इंपोर्ट किया है. दिसंबर 2021 में यह आंकड़ा 95 टन रहा था. दिसंबर में गोल्ड इंपोर्ट बिल 1.18 बिलियन डॉलर था जो 1 साल पहले 4.73 बिलियन डॉलर रहा था.


पिछले साल कुल 706 टन सोने का आयात


मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, साल 2022 में भारत ने कुल 706 टन सोने का आयात किया है. यह आयात 2021 में 1,068 टन का था. भारत अपनी डिमांड का 90 फीसदी सोना आयात ही करता है. साल 2022 में गोल्ड इंपोर्ट पर 36 बिलियन डॉलर खर्च किए गए हैं. 2021 में भारत ने कुल 55.8 बिलियन डॉलर का सोना आयात किया था. दिसंबर में सोने का उच्चतम रीटेल भाव 55,365 रुपये प्रति 10 ग्राम था. वहीं, अगस्त 2020 में उच्चतम भाव 56,191 रुपए प्रति 10 ग्राम था, जो अभी तक का रिकॉर्ड है.


जानिए क्या है सोने का भाव


वहीं, दूसरी ओर भारतीय घरेलू बाजार में मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड (MCX) पर सोने का भाव (MCX Gold Price Today) दोपहर के 3 बजे 55,805 रुपये प्रति 10 ग्राम है. वहीं, चांदी का भाव (MCX Silver Price Today) 68,576 रुपये प्रति किलोग्राम है. इंटरनेशनल मार्केट में गोल्ड का भाव आज 1,883 डॉलर प्रति आउंस है, जबकि चांदी का भाव 23.75 डॉलर प्रति आउंस है.


यह भी पढ़ें-


Budget 2023: बजट में खेती, किसानों सहित बुनियादी ढांचे पर फोकस करेगी सरकार, पिछले साल से 15 फीसदी होगा ज्यादा