Refined Oil: क्या महंगे खाद्य तेल से मिलेगी राहत? केंद्र सरकार ने रिफाइंड तेल पर घटाया आयात शुल्क
Refined Oil: केंद्र सरकार ने रिफाइंड तेल पर आयात शुल्क घटा दिया है. सरकार ने रिफाइंड तेल पर आयात शुल्क को 12.5 फीसदी तक कर दिया है.
Refined Oil Price: केंद्र सरकार ने आयात शुल्क में कटौती की है. सरकार ने रिफाइंड सोया तेल और रिफाइंड सूरजमुखी तेल पर इंपोर्ट ड्यूटी 17.5 फीसदी से घटाकर 12.5 फीसदी कर दिया है, जो गुरुवार यानी आज से प्रभावी होगा.
केंद्र सरकार के नोटिफिकेशन के मुताबिक, पाम तेल, सूरजमुखी तेल और सोया तेल पर 5 फीसदी आयात शुल्क लगेगा यानी कुल 5.5 फीसदी टैक्स लागू होगा. वहीं रिफाइंड खाद्य तेल के मामले में प्रभावी आयात शुल्क 13.75 फीसदी है, जबकि रिफाइंड तेल पर 12.5 फीसदी आयात शुल्क और 10 फीसदी सब टैक्स लगेगा.
सरकार ने क्यों उठाया यह कदम
खाद्य तेल की कीमतों को नियंत्रण में रखने के लिए सरकार ने ऐसा कदम उठाया है. सॉल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के कार्यकारी निदेशक ने कहा कि कच्चे और रिफाइंड सोया और सन ऑयल के बीच कम शुल्क अंतर के बावजूद, रिफाइंड सोया तेल या सूरजमुखी तेल के शिपमेंट की संभावना व्यावसायिक रूप से अच्छी नहीं है, लेकिन बाजार पर कुछ अस्थायी प्रभाव पड़ सकता है.
अभी तक कितना हुआ आयात
देश में खाद्य तेल का आयात नवंबर से अप्रैल के दौरान रिकॉर्ड स्तर पर हुआ है. SEA के मुताबिक, पाम तेल का आयात 4.9 मिलियन टन हुआ है, जो पिछले वित्त वर्ष के इस अवधि में दौरान 3.2 मिलियन टन था. पाम तेल 49 फीसदी से बढ़कर 61 फीसदी हो चुका है, जबकि सॉफ्ट तेल का शेयर गिरा है. हालांकि सूरजमुखी और सोया तेल का शिपमेंट वर्तमान ऑयल ईयर की पहली तिमाही में 3.1 मिलियन टन है, जो पिछले सत्र 3.3 मिलियन टन था. सॉफ्ट ऑयल 51 फीसदी से गिरकर 39 फीसदी पर पहुंच चुका है.
सूरजमुखी तेल का आयात बढ़ा
एसईए के नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक, भारत का अप्रैल महीने में वनस्पति तेल का आयात 10 फीसदी कम था, जबकि पाम तेल का आयात 31 फीसदी गिरकर 505,000 टन हो गया है. हालांकि सोयाबीन तेल का आयात 1 फीसदी बढ़कर 262,000 टन हो गया और सूरजमुखी तेल का आयात 68 फीसदी बढ़कर 249,000 टन हो गया.
ये भी पढ़ें
NDTV को छोड़ सारे शेयर मजबूत, खुलते ही 2 फीसदी से ज्यादा उछला अडानी टोटल गैस