Term Life Insurance Plan: आजकल के वक्त में जिंदगी में अनिश्चिता बढ़ गई है. देश में कई ऐसे परिवार हैं जिसमें केवल एक व्यक्ति से पूरे परिवार का खर्च चलता है. ऐसे में घर में कमाने वाले मुख्य व्यक्ति की अगर असामयिक मृत्यु हो जाती है तो ऐसी स्थिति में पूरे परिवार पर बड़ा आर्थिक बोझ पड़ता है. घर के खर्च से लेकर कर्ज और भविष्य सभी चीजों के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में अपने परिवार के भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए आप टर्म लाइफ इंश्योरेंस प्लान खरीद सकते हैं. 


क्या होता है टर्म लाइफ इंश्योरेंस प्लान?


अगर किसी व्यक्ति की दुर्भाग्यवश मृत्यु हो जाती है तो ऐसी अनिश्चितता और आर्थिक मुसीबत की स्थिति में टर्म इंश्योरेंस प्लान मृतक के परिवार को आर्थिक मदद प्रदान करता है. यह एक एकमुश्त राशि होती है जिससे आप अपने परिवार की जरूरतों को पूरा कर सकते हैं. यह परिवार को मुसीबत के वक्त वित्तीय मदद देने के साथ ही उन्हें आर्थिक स्थिरता प्रदान भी करने में मदद करता है.


कितनी होनी चाहिए टर्म लाइफ इंश्योरेंस की राशि?


अक्सर लोगों के मन में यह सवाल रहता है कि अगर घर के मुख्य कमाने वाले व्यक्ति की असामयिक मृत्यु हो जाती है तो ऐसी स्थिति में कितनी राशि है जो उनके परिवार को आर्थिक मदद देने में पर्याप्त होगी. एक्सपर्ट्स के मुताबिक टर्म इंश्योरेंस का लाइफ इंश्योरेंस कवर कम से कम आपकी मौजूदा इनकम से 10 गुना होना आवश्यक है. इससे आप अपने सभी कर्ज को चुकाने के साथ ही अपने परिवार के दैनिक खर्च को भी आसानी से पूरा कर पाएंगे.


उदाहरण से समझें-


अगर आपकी सालाना इनकम 10 लाख रुपये है तो आपको अपनी इनकम से 10 गुना तक का टर्म लाइफ इंश्योरेंस कवर लेना आवश्यक है. इसके जरिए ही आप अपने परिवार के दैनिक खर्चों, कर्ज और भविष्य को सुरक्षित कर पाएंगे. ऐसे में 10 लाख रुपये के सालाना इनकम वाले व्यक्ति को अपने परिवार को पूरी सुरक्षा देने के लिए कम से कम 10 करोड़ रुपये का टर्म इंश्योरेंस प्लान खरीदना आवश्यक है.


इसके साथ ही समय-समय पर इनकम बढ़ने के साथ ही व्यक्ति के लिए अपना टर्म लाइफ इंश्योरेंस की राशि को रिव्यू करना भी आवश्यक है. इससे आप अपने परिवार को बेहतर भविष्य दे पाएंगे.


टर्म इंश्योरेंस प्लान खरीदते वक्त इन बातों का भी रखें ध्यान-


1. टर्म लाइफ इंश्योरेंस खरीदते वक्त अपने बजट को जरूर जांचे.
2. प्लान खरीदने से पहले अलग-अलग कंपनियों के प्लान को चेक करना है जरूरी
3. टर्म लाइफ इंश्योरेंस प्लान में ऑप्शनल राइडर एड ऑन को भी शामिल करें. इससे आपके परिवार को एक्सीडेंटल डेथ की स्थिति में भी कवरेज का लाभ मिलेगा.
4. कोशिश करें की टर्म इंश्योरेंस प्लान को ऑनलाइन खरीदें
5. कुछ दिन के अंतराल पर अपने पॉलिसी को जरूर रिव्यू करें.


ये भी पढ़ें-


WPI Inflation: थोक महंगाई दर 15 महीने की ऊंचाई पर, मई में बढ़कर हुई 2.61 फीसदी