RBI Monetary Policy: अगले हफ्ते यानी अप्रैल महीने में मौद्रिक समीक्षा नीति (MSP) की बैठक होने वाली है. ऐसा माना जा रहा है अप्रैल महीने में होने वाली बैठक में आरबीआई (Reserve Bank of India) ब्याज दरों को यथावत रख सकता है यानी उनमें किसी भी तरह के बदलाव की संभावना काफी कम है. एक्सिस बैंक के मुख्य अर्थशास्त्री सौगत भट्टाचार्य ने आज यह जानकारी दी है. 


6 से 8 अप्रैल के बीच होगी बैठक
भट्टाचार्य ने कहा कि पहले उनका मानना था कि केंद्रीय बैंक 6-8 अप्रैल के दौरान होने वाली मौद्रिक समीक्षा बैठक में अपने नीतिगत रुख को सख्त कर सकता है, लेकिन यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद भू-राजनीतिक अनिश्चितता बढ़ने और इसके जिंस कीमतों पर प्रभाव के मद्देनजर अभी केंद्रीय बैंक इस तरह कोई कदम नहीं उठाएगा.


दूसरी छमाही में ब्याज दरों में हो सकती है बढ़ोतरी
उन्होंने कहा कि एमपीसी वित्त वर्ष 2022-23 की दूसरी छमाही में नीतिगत दरों में आधा प्रतिशत की बढ़ोतरी कर सकती है. भट्टाचार्य ने कहा, ‘‘हालिया घटनाक्रमों की वजह से वृद्धि कुछ कमजोर हुई है और मुद्रास्फीति बढ़ी है. नए वित्त वर्ष में दोनों मोर्चों पर रिजर्व बैंक के अनुमानों पर विश्लेषकों की निगाह रहेगी.’’


कितनी रह सकती है GDP?
उन्होंने कहा कि अगले वित्त वर्ष में सकल घरेलू उत्पाद (GDP) की वास्तविक वृद्धि दर 7.8 फीसदी रहेगी. यह चालू वित्त वर्ष के 8.9 फीसदी के अनुमान से कम है. इसी तरह उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति 5.4 फीसदी से बढ़कर 5.8 फीसदी पर पहुंच जाएगी.


यह भी पढ़ें: 
ऑनलाइन NPS खाता चाहते हैं खोलना तो SBI YONO की लें मदद, यह है अकाउंट खोलने का पूरा प्रोसेस


Ration Aadhaar Link: राशन कार्ड धारकों के लिए राहत, बढ़ गई आधार से लिंक करने की आखिरी तारीख, जल्दी से करें चेक