एक्सप्लोरर
खुशखबरी...अब सिर्फ 3 डॉक्यूमेंट के साथ 7 दिनों में बन जाएगा आपका पासपोर्ट!

1/13

आप यह जानकर हैरान हो जाएंगे कि नंदिता के बेटे का पासपोर्ट महज तीन दिन में रिन्यू हो गया और उनकी बेटी का पासपोर्ट सिर्फ एक हफ्ते में घर आ गया.
2/13

फिलहाल पासपोर्ट बनवाने के लिए ऑनलाइन व्यवस्था शुरू हो गई है लेकिन, पुलिस वेरीफिकेशन में बहुत ज्यादा समय लग जाता है. इसे लेकर लोगों को खासी परेशानी होती है. इसी समस्या को लेकर सरकार ने यह व्यवस्था की है.
3/13

इसके बाद आपका पुलिस वैरिफिकेशन होगा जो आपके घर पर ही होगा. बता दें कि इसके लिए पुलिस आपके घर जाएगी और उस समय आपका वहां होना जरुरी होगा. फिर पुलिस रिपोर्ट फाइल करेगी और फिर आपका पासपोर्ट स्पीड पोस्ट से आपके घर आ जाएगा.
4/13

आपको बता दें कि पासपोर्ट बनाने की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन है. इसके लिए आपको एक बार पासपोर्ट सेवा केंद्र जाना होगा जहां एक घंटे में सारी प्रक्रिया हो जाएगी. केवल इतना ही नहीं कम्प्यूटर की जानकारी नहीं रखने वालों की मदद के लिए अलग से दफ्तर खोले गए है. ऐसे लोगों की लिस्ट हर पासपोर्ट दफ्तर में मौजूद है. ऐसे लोग वहां जाकर 100 रुपए की फीस देकर अपना ऑनलाइन आवेदन भर सकते है.
5/13

पासपोर्ट आवेदन के लिए सबसे पहले आवेदक को passportindia.gov.in पर लॉगइन करके फॉर्म भरना होगा. सबसे जरुरी बात ये कि पासपोर्ट फॉर्म भरते वक्त जल्दबाजी कतई ना करें. सावधानी पूर्वक फॉर्म भरें और सभी जानकारी सही-सही भरें.
6/13

7/13

इसके बाद आगे की कार्यवाही के लिए आपको पासपोर्ट ऑफिस से अप्वाइंटमेंट लेना होगा और अपने डॉक्यूमेंट्स का वैरिफिकेशन कराना होगा. पासपोर्ट ऑफिस में जन्म प्रमाणपत्र, एड्रेस प्रुफ, फोटो आईडी और मार्कशीट की मूल प्रति और फोटो कॉपी ले जाना ना भूलें. बेहतर होगा कि आप अपने साथ इससे जुड़े सभी दस्तावेज ले जाएं.
8/13

खास बात यह है कि आवेदक को उसका पासपोर्ट पुलिस वेरीफिकेशन से पहले मिल जाएगा और उसके बाद वेरीफिकेशन होगा. केवल इतना ही नहीं इसके लिए आवेदक को कोई एक्स्ट्रा चार्ज भी नहीं देना होगा. आपको बता दें कि यह सुविधा पहली बार आवेदन करने वाले सभी आवेदकों को मिलेगी. आगे की स्लाइड में जानें स्टेप-बाइ-स्टेप क्या है इसका प्रोसेस?
9/13

जिसके बाद एक से सात वर्किंग डे में आपको पासपोर्ट अधिकारी से मिलने का समय मिल जाएगा. इसके साथ ही अगर आपके आवेदन में कोई कमी होने पर भी आपको कमियों को दूर करने का अगला मौका दिया जाएगा. केवल इतना ही नहीं अब पेंडिंग पुलिस वेरिफिकेशन की स्थिति में भी आप सामान्य कैटेगरी में पासपोर्ट बनावा पाएंगे. हालांकि पुलिस वेरिफिकेशन के दौरान रिश्वत जैसी शिकायतें अब भी मिल रही हैं. फिर भी किसी भी परेशानी की सूरत में आप Twitter, email के जरिए अपने पासपोर्ट सेवा केन्द्र से सम्पर्क कर सकते है शिकायत कर सकते हैं.
10/13

दरअसल मोदी सरकार में पासपोर्ट बनवाना काफी आसान हो गया है, अब तीन दस्तावेजों के साथ आप हफ्ते भर में पासपोर्ट बनवा सकते हैं. और इसके चलते पासपोर्ट दफ्तरों के बाहर से अब दलालों की भीड़ गायब हो चुकी है. दिल्ली के रीजनल पासपोर्ट आफिसर का दावा है कि पार्सपोर्ट बनाने के नेटवर्क में अब दलाल 99 फीसदी जगहों पर नहीं है.
11/13

भ्रष्टाचार से निजात दिलाने में मोदी सरकार अगर सबसे कामयाब किसी भी क्षेत्र में रही है तो वो है पासपोर्ट सेवा में. आपको बता दें कि इस समय करीब 7 करोड़ लोगों के पास पासपोर्ट है, जिसमें से मंत्रालय का दावा है कि तकरीबन डेढ़ करोड़ मोदी सरकार के आने पर बने है. आगे की स्लाइड्स में देखिए पासपोर्ट सेवा को भ्रष्टाचार मुक्त करने का मोदी सरकार का दावा कितना कामयाब है और कैसे आपको मिलेगा इससे जुड़े झंझट से निजात?
12/13

अगर आप पासपोर्ट बनवाना चाहते हैं तो आपके लिए यह खबर काम की है क्योंकि अब सिर्फ 3 कागजातों की बदौलत ही सात दिनों के अंदर पासपोर्ट बन कर तैयार हो जाएंगे. हाल ही में विदेश मंत्रालय ने घोषणा की है कि जिस व्यक्ति के पास आधार कार्ड, वोटर आईडी, पैन कार्ड हैं वो एक शपथपत्र देकर अपना पासपोर्ट महज एक हफ्ते में प्राप्त कर सकेगा. आगे की स्लाइड में जानें क्या है पासपोर्ट बनाने की पूरी प्रक्रिया?
13/13

नंदिता वर्मा गजियाबाद के इंदिरापुरम में रहती है, इन्हें जल्द ही अपने रिश्तेदार के यहां जापान जाना है, तैयारियों के बीच बच्चों के पासपोर्ट ने इन्हें टेंशन में डाल दिया था. नंदिता के बड़े बेटे का पासपोर्ट रिन्यू होना था जबकि उनकी बेटी का नया पासपोर्ट बनना था. नंदिता टेंशन में इसलिए थीं क्योंकि 2007 में पति का पासपोर्ट तत्काल कैटेगरी में भी तीन महीने में बना. मगर इस बार जब बच्चों की बारी आई तो कोई समस्या नहीं हुई.
Published at : 25 May 2016 04:46 PM (IST)
Tags :
Passportऔर देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
हिमाचल प्रदेश
टेलीविजन
Advertisement


रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
Opinion