Festive Sale: त्योहारों की वापसी हो चुकी है और ऑनलाइन फेस्टिव सेल भी आ गई हैं जिनमें आपको खरीदारी पर शानदार डिस्काउंट मिलते हैं और आपकी मनचाही चीजें कम पैसों में खरीदने का मौका मिलता है. आज यानी 26 सितंबर से नवरात्रि पर्व की शुरुआत हो चुकी है और अमेजन ग्रेट इंडिया फेस्टिवल सेल और फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज की शुरुआत 23 सितंबर से हो चुकी है जो 30 सितंबर तक चलेगी. जाहिर तौर पर आपके पास अपनी शॉपिंग लिस्ट होगी जिसमें अगर पैसों की बचत हो जाए तो मजा ही आ जाए. ऐसे में आपके लिए एक और तरीका भी है जो आपको खरीदारी पर ज्यादा ऑनलाइन डिस्कॉउंट दिला सकता है और आपको रिवॉर्ड दिला सकता है. ये तरीका है क्रेडिट कार्ड के जरिए शॉपिंग करने का. यहां आपको बेस्ट शॉपिंग क्रेडिट कार्ड्स के बारे में बताया जा रहा है जो रिवॉर्ड पॉइंट्स के साथ-साथ एक्स्ट्रा बेनेफिट्स भी दिलाते हैं.


Flipkart Axis Bank Credit Card
फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के जरिए आपको फ्लिपकार्ट और मिंत्रा पर 5 फीसदी कैशबैक का ऑफर मिलता है. इसके अलावा 4 फीसदी कैशबैक अन्य प्रीफर्ड मर्चेंट्स जैसे क्लियरट्रिप, पीवीआर, उबर पर दिया जा रहा है. वहीं 1.5 फीसदी कैशबैक दूसरी सभी कैटेगरीज पर दिया जा रहा है. वहीं इसके साथ कार्ड एक्टिवेशन पर 1100 रुपये के वैल्कम बेनेफिट्स भी दिए जा रहे हैं. इस कार्ड के लिए सालाना फीस 500 रुपये है. 


HDFC Moneyback+ Credit Card
इस कार्ड के जरिए फ्लिपकार्ट, अमेजन, बिग बास्केट, रिलायंस स्मार्ट सुपर स्टोर और स्विगी पर 10 गुना कैश पॉइंट दिए जा रहे हैं. मर्चेंट लोकेशन पर ईएमआई स्पेंड पर 5 गुना कैश पॉइंट दिए जा रहे हैं. वहीं दूसरी सभ केटेगरी के लिए हरेक 150 रुपये के खर्च पर 2 कैश पॉइंट दिए जा रहे हैं. इसके अलावा एक तिमाही में 50,000 रुपये खर्च करने वाले यूजर्स को 500 रुपये का गिफ्ट वाउचर भी दिया जा रहा है. इस कार्ड के लिए एनुअल या सालाना फीस 500 रुपये है. 


Standard Chartered DigiSmart Credit Card
स्टैंडर्ड चार्टर्ड डिजीस्मार्ट क्रेडिट कार्ड के जरिए मिंत्रा से खरीदारी पर 20 फीसदी तक डिस्काउंट, ब्लिंकिट और जोमैटो से खरीदारी पर 10 फीसदी डिस्काउंट वो भी बिना किसी न्यूनतम खर्च की शर्त पर मिलता है. यूजर्स को इसके जरिए यात्रा से टिकट बुक करने पर डोमेस्टिक फ्लाइट टिकट बुक करने पर 20 फीसदी डिस्काउंट भी मिलता है. इस कार्ड की एनुअल फीस 588 रुपये है.


HSBC Cashback Credit Card 
HSBC Cashback Credit Card के जरिए सारी ऑनलाइन शॉपिंग पर 1.5 फीसदी कैशबैक मिलता है और अन्य सभी खरीदारी पर 1 फीसदी कैशबैक लिया जा सकता है. वैल्कम बेनेफिट्स के तौर पर बैंक 500 रुपये के अमेजन वाउचर, मिंत्रा के 1500 रुपये के वाउचर्स और Ajio के 3000 रुपये के वाउचर्स देता है. ब्लिंकइट से खरीदारी पर 100 रुपये तक का 10 फीसदी डिस्काउंट ये कार्ड दिलाता है और Pharmeasy एप के जरिए प्रिस्क्राइब्ड दवाओं पर आपको 150 रुपये तक का सीधा 10 फीसदी डिस्काउंट मिल सकता है. ये क्रेडिट कार्ड आपको 750 रुपये की सालाना फीस के आधार पर मिल सकता है. 


SBI Card
एसबीआई कार्ड कैशबैक ऑफर्स का सबसे बड़ा फायदा ये है कि ये सभी ऑनलाइन शॉपिंग पर 5 फीसदी का कैशबैक दिलाता है जिसमें कोई मर्चेंट रेस्ट्रिक्शन भी नहीं होती है. इसके अलावा 1 फीसदी कैशबैक सभी तरह के अन्य खर्चों पर मिल सकता है. अगर एक साल में आप इस कार्ड से 2 लाख रुपये या इससे अधिक की शॉपिंग करते हैं तो रीन्यूअल फीस पूरी तरह माफ हो जाती है. इस कार्ड की सालाना फीस 999 रुपये की है.


नोटः ये सभी क्रेडिट कार्ड की सूचना 12 सितंबर 2022 तक की जानकारी के आधार पर दी गई है. सभी क्रेडिट कार्ड्स को उनकी सालाना फीस के हिसाब से बढ़ते क्रम में लगाया गया है. क्रेडिट कार्ड्स की ये लिस्ट उनके ऑफर्स, डिस्काउंट और कैशबैक के आधार पर बताई गई है. 


ये भी पढ़ें


Harsha Engineers IPO: हर्षा इंजीनियर्स के शेयरों की NSE पर 450 रुपये पर शानदार लिस्टिंग, जानें कितना मिला मुनाफा


Rupee at Record Low: रुपया ऑलटाइम निचले स्तर पर खुला, शुरुआती कारोबार में 81.55 रुपये प्रति डॉलर तक गिरा