RBI ने घटाई दरें: आपके लोन की EMI पर हर महीने बचे इतने पैसे
आखिरकार 10 महीने के इंतजार के बाद आज RBI ने नीतिगत ब्याज दर यानी रेपो रेट में कटौती कर दी है. रिजर्व बैंक गवर्नर उर्जित पटेल की अगुवाई वाली मौद्रिक नीति समिति ने रेपो रेट में 0.25 फीसदी की कमी करने का फैसला किया. आपके लिए काम की खबर ये है कि इसके बाद बैंकों को अपने लोन के ब्याज दरों को घटाना पड़ेगा यानी आपकी ईएमआई सस्ती हो जाएगी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआरबीआई गवर्नर ने फिर कहा कि बैंक नीतिगत ब्याज दर में कमी का अभी भी पूरा-पूरा फायदा नहीं पहुंचा पाए हैं जिसे तकनीकी भाषा में मॉनेटरी पॉलिसी ट्रांसमिशन कहते हैं. इसी को देखते हुए रिजर्व बैंक ने एक समिति बनायी है. समिति फायदा नहीं पहुंचाए जाने का मुद्दा तो देखेगी ही, साथ ही इस बात पर भी विचार करेगी कि मौजूदा ग्राहको को भी फायदा क्यों नहीं मिल पाता. समिति देखेगी कि नीतिगत ब्याज दर में कटौती का पूरा-पूरा फायदा ग्राहकों को कैसे मिले. आरबीआई ने बैंकों को साफ कहा है कि वो आज की गई दरों में कटौती का पूरा फायदा ग्राहकों तक पहुंचाए.
रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में 0.25 फीसदी की कटौती कर दी है और रेपो रेट 6.25 फीसदी के बजाए 6 फीसदी हो गया है. वहीं, रिवर्स रेपो रेट 5.75 फीसदी हो गया है.
नीतिगत ब्याज दर में कटौती के बाद उम्मीद है कि तमाम बैंक अपने ब्याज दर में कटौती करेंगे. इससे घर कर्ज से लेकर विभिन्न तरह के कर्ज सस्ते हो सकते है. हालांकि इस फैसले का दूसरा पहलू ये है कि बैंको के पास नकदी काफी ज्यादा पड़ी हुई है, लेकिन कर्ज देने की रफ्तार नहीं बढ़ रही है.
आज के फैसले से बैंकों के पास लोन की ब्याज दरें घटाने के लिए पूरी वजह और आप मानकर चल सकते हैं कि आने वाले समय में कई बैंक अपने कर्ज के ब्याज की दरों में कटौती करेंगे जिससे शर्तिया तौर पर आपके लोन की EMI सस्ती हो जाएगी. आगे की स्लाइड्स में जानें कि आपके होमलोन की ईएमआई में आपको कितनी बचत होने वाली है.
30 साल की मियाद वाले 50 लाख के होम लोन पर 8.75 फीसदी की ब्याज दर से आपकी ईएमआई 39335 रुपये हर महीना थी. तो आज रेट कट के बाद वो 8.50 फीसदी के आधार पर घटकर 38446 रुपये हो जाएगी. यानी हर महीने 889 रुपये की बचत और साल में कुल 10668 रुपये की बचत आपकी होगी.
20 साल की मियाद वाले 50 लाख के होम लोन पर 8.75 फीसदी की ब्याज दर से आपकी ईएमआई 44186 रुपये हर महीना थी. तो आज रेट कट के बाद वो 8.50 फीसदी के आधार पर घटकर 43391 रुपये हो जाएगी. यानी हर महीने 795 रुपये की बचत और साल में कुल 9540 रुपये की बचत आपकी होगी.
वहीं अगर 50 लाख रुपये के लोन की बात करें तोः 10 साल की मियाद वाले 50 लाख के होम लोन पर 8.75 फीसदी की ब्याज दर से आपकी ईएमआई 62663 रुपये हर महीना थी. तो आज रेट कट के बाद वो 8.50 फीसदी के आधार पर घटकर 61993 रुपये हो जाएगी. यानी हर महीने 670 रुपये की बचत और साल में कुल 8040 रुपये की बचत आपकी होगी.
30 साल की मियाद वाले 25 लाख के होम लोन पर 8.35 फीसदी की ब्याज दर से आपकी ईएमआई 18958 रुपये हर महीना थी. तो आज रेट कट के बाद वो 8.10 फीसदी के आधार पर घटकर 18519 रुपये हो जाएगी. यानी हर महीने 439 रुपये की बचत और साल में कुल 5268 रुपये की बचत आपकी होगी.
20 साल की मियाद वाले 25 लाख के होम लोन पर 8.35 फीसदी की ब्याज दर से आपकी ईएमआई 21459 रुपये हर महीना थी. तो आज रेट कट के बाद वो 8.10 फीसदी के आधार पर घटकर 21067 रुपये हो जाएगी. यानी हर महीने 392 रुपये की बचत और साल में कुल 4704 रुपये की बचत आपकी होगी.
25 लाख के होमलोन की बात करें तोः मान लीजिए 10 साल की मियाद वाले 25 लाख के होम लोन पर 8.35 फीसदी की ब्याज दर से आपकी ईएमआई 30796 रुपये हर महीना थी. तो आज रेट कट के बाद वो 8.10 फीसदी के आधार पर घटकर 30464 रुपये हो जाएगी. यानी हर महीने 332 रुपये की बचत और साल में कुल 3984 रुपये की बचत आपकी होगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -