IPO Market: बीते वर्ष के 31060 करोड़ के मुकाबले इस वर्ष केवल 7 महीने में 61 IPO ने जुटाए 52,759 करोड़ रुपये
IPO Market Update: बीते वर्ष के 31060 करोड़ के मुकाबले इस वर्ष केवल 7 महीने में 61 IPO ने जुटाए 52,759 करोड़ रुपये
IPO Market: आईपीओ बाजार के लिये वित्त वर्ष 2021-22 बेहद शानदार रहा है. और इसकी तस्दीक करता है वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा संसद में दिया गया ये आंकड़ा. वित्त मंत्री के मुताबिक वित्त वर्ष 2021-22 में अक्टूबर तक 61 कंपनियों ने आईपीओ के जरिये 52,759 करोड़ रुपये जुटाए हैं. यानि केवल अप्रैल से अक्टूबर के बीच आईपीओ के जरिये 52,759 करोड़ रुपये जुटाये गये. जबकि बीते वित्तीय वर्ष 2020-21 की पूरी अवधि में 56 आईपीओ के जरिए केवल 31060 करोड़ रुपये की पूंजी जुटाये थे.
वित्त मंत्री ने संसद को बताया कि अक्टूबर तक जिकने आईपीओ बाजार में आये उनमें 34 आईपीओ MSME क्षेत्र की कंपनियों की थी. वित्तमंत्री ने बताया कि मौजूदा वित्त वर्ष में 35 आईपीओ 100 करोड़ रुपये से कम के , चार 100-500 करोड़ रुपये तक के और 22 आईपीओ 500 करोड़ रुपये या उससे बढ़े आकार के रहे हैं. निर्मला सीतारमण के मुताबिक इस वर्ष आने वाले आईपीओ में सर्वाधिक 10 स्वास्थ्य क्षेत्र और छह सीमेंट और निर्माण क्षेत्र के रहे हैं.
नवंबर भी शानदार रहा
हालांकि आपको बता दें अक्टूबर महीने के बाद नवंबर में बड़े बड़े आईपीओ बाजार में जिसमें अबतक का सबसे बड़े पेटीएम के 18,800 करोड़ रुपये के आईपीओ के अलावा पॉलिसी बाजार का 5700 करोड़ रुपये और नायका का 5400 करोड़ रुपये का आईपीओ नवंबर में आया था. जाहिर है 2021-22 आईपीओ के लिहाज से शानदार रहने वाला है क्योंकि अबतक का सबसे बड़ा एलआईसी का आईपीओ भी इसी वित्त वर्ष में आने वाला है.
ये भी पढ़ें