किसी भी सरकारी योजना का लाभ उठाने के लिए कई तरह के दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है. ऐसे में कई बार इन डॉक्यूमेंट्स को बनवाने के लिए कई बार बहुत ज्यादा भागादौड़ी करनी पड़ती है. बहुत से सरकारी योजना के लिए आय प्रमाण पत्र यानी इनकम सर्टिफिकेट (Income Certificate) की जरूरत पड़ती है. इनकम सर्टिफेकेट वह पत्र होता है जिससे यह पता चलता है कि उस व्यक्ति की या उसके पूरे परिवार की आय कितनी है. इस सर्टिफिकेट से यह पता चलता है कि व्यक्ति पूरे साल में कितना कमाता है.
बहुत सी सरकारी योजानओं को गरीब या मध्यम वर्ग (Middle Class) के लोगों के लिए शुरू किया जाता है. ऐसे में उन योजनओं का लाभ उठाने के लिए आपको प्रूफ के तौर पर आपको आय प्रमाण पत्र दिखना पड़ता है. अगर आप भी किसी सरकारी योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो इस तरह आसानी से इनकम सर्टिफिकेट बनवा सकते हैं. तो चलिए हम आपको बताते हैं कि इनकम सर्टिफिकेट बनवाने के लिए किन डॉक्यूमेंट्स की आपको जरूरत पड़ेगी-
इनकम सर्टिफिकेट बनाने के लिए चाहिए यह डॉक्यूमेंट्स-
-आधार कार्ड (Aadhaar Card)
-वोटर आईडी कार्ड (Voter ID Card)
-बिजली का बिल (Electricity Bill)
-पानी का बिल (Water Bill)
-ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License)
-पैन कार्ड (PAN Card)
-स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट (School Leaving Certificate)
इनकम सर्टिफिकेट का इस्तेमाल-
-किसी तरह का लोन लेते वक्त बैंक आपसे इनकम सर्टिफिकेट की मांग करते हैं. ऐसे में इनकम सर्टिफिकेट होना बहुत जरूरी है.
-किसी तरह का स्कॉलरशिप प्राप्त (Scholarship) करने के लिए आपको इनकम सर्टिफिकेट की जरूरत पड़ती है.
-इसके अलावा आपको किराए का घर लेने के लिए भी इसकी जरूरत पड़ेगी.
-गरीबी रेखा से नीचे का बीपीएल राशन कार्ड (BPL Ration Card) बनवाने के लिए भी आपको इनकम सर्टिफिकेट की जरूरत पड़ेगी.
-इससे बनवाने के लिए आप इपने राज्य की इनकम सर्टिफेकेट बनाने की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
RBI ने बिना परमिशन प्रीपेड वॉलेट के लिए जारी की चेतावनी! आम लोगों को जालसाजों से सतर्क रहने की सलाह
LIC की Dhan Rekha Plan में करें निवेश, कम रिस्क में मिलेगा मनी बैक का लाभ