नई दिल्ली: आयकर विभाग को पिछले साल टैक्सपेयर्स की रिफंड, पैन कार्ड और अन्य मामलों के 96 फीसदी शिकायतों का निपटारा करने के लिए केंद्र सरकार की ओर से पुरस्कार दिया गया है.
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने इस बारे में पिछले साल कई पहल शुरू की थीं और उसने बीते साल करीब 20,000 शिकायतों का निपटारा किया है.
एक अधिकारी ने बताया कि पिछले हफ्ते प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री जीतेंद्र सिंह ने केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड-सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेस (सीबीडीटी) को पुरस्कृत किया. सीबीडीटी आयकर विभाग के लिए नीतियां बनाता है. उसे यह पुरस्कार केंद्रीकृत लोक शिकायत निवारण और निगरानी प्रणाली के माध्यम से लोगों की शिकायतों के निपटारे के लिए दिया गया है.