Good Friday Long Weekend: इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने गुड फ्राइडे के चलते इसी महीने पड़ने वाले लॉन्ग वीकेंड को कैंसिल कर दिया है. इस साल गुड फ्राइडे 29 मार्च को है. 30 मार्च को शनिवार और 31 मार्च को को फिर रविवार है. साथ ही 31 मार्च को वित्त वर्ष 2023-24 का अंत होने वाला है. इसी वजह से इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने कहा है कि देश भर के आईटी ऑफिस 29, 30 और 31 मार्च को खुले रहेंगे.
तीन दिन का लॉन्ग वीकेंड हुआ कैंसिल
शुरुआत में लोगों को लग रहा था कि वित्त वर्ष के अंत में तीन दिन का लॉन्ग वीकेंड उन्हें मिलने वाला है. अब इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, इनकम टैक्स विभाग ने स्पष्ट कर दिया है सभी ऑफिस इन 3 दिन खुले रहेंगे. सरकार की कोशिश है कि गुड फ्राइडे के चलते पड़ने जा रहे लॉन्ग वीकेंड से वित्त वर्ष के अंतिम सप्ताह में कामकाज पर कोई असर नहीं पड़े. सरकार के इस फैसले से इनकम टैक्स विभाग के साथ ही टैक्सपेयर्स को भी फायदा पहुंचेगा.
फंस जाते विभाग के ये काम
इनकम टैक्स विभाग ने अपने आधिकारिक आदेश में कहा है कि विभाग का अधूरा कामकाज पूरा करने के लिए सभी ऑफिस वित्त वर्ष एक आखिरी 3 दिन खुले रहेंगे. रिपोर्ट के अनुसार, टीडीएस कटौती के लिए यह तारीख बहुत अहम मानी जाती है. साथ ही 194एम या 194 आईए भी 30 मार्च तक भरने होते हैं. इसके अलावा एफडी, ईएलएसएस, यूलिप, पीपीएफ, एससीएसएस, एनएससी समेत कई टैक्स सेविंग स्कीम की डेडलाइन भी 31 मार्च होती है. इसलिए गुड फ्राइडे वाला लॉन्ग वीकेंड इनकम टैक्स विभाग को चिंतित कर रहा था.
स्टॉक मार्केट बंद रहेगा, बैंक शनिवार को खुलेंगे
आयकर विभाग के इस फैसले के बाद यदि आप टैक्स संबंधी काम करने का मन बनाए बैठे थे तो आपको राहत मिलेगी. इससे पहले खबर आई थी कि स्टॉक मार्केट लॉन्ग वीकेंड पर बंद रहेगा और बैंक भी 30 मार्च, शनिवार को खुले रहेंगे.
ये भी पढ़ें
Narendra Modi: भारत को 2047 तक विकसित बनाएंगे स्टार्टअप, पीएम मोदी ने पूरी मदद का दिया आश्वासन