Income Tax Refund: आयकर विभाग (Income Tax Refund) ने चालू वित्त वर्ष (2021-22) में 20 मार्च तक 2.26 करोड़ करदाताओं को 1.93 लाख करोड़ रुपये का कर रिफंड जारी किया है. विभाग के मुताबिक, इनमें से 38,447.27 करोड़ रुपये के 1.85 करोड़ रिफंड आकलन वर्ष 2021-22 (मार्च, 2022 में समाप्त होने वाले वित्त वर्ष) के लिए हैं.
CBDT ने किया ट्वीट
आयकर विभाग ने बृहस्पतिवार को ट्वीट में लिखा, ‘‘केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने एक अप्रैल, 2021 से 20 मार्च, 2022 के दौरान 2.26 करोड़ करदाताओं को 1,93,720 करोड़ रुपये का रिफंड जारी किया है.’’ इसमें 70,977 करोड़ रुपये का व्यक्तिगत आयकर रिफंड और 1,22,744 करोड़ रुपये का कॉरपोरेट कर का रिफंड शामिल है.
चेक करें रिफंड स्टेटस (Check your refund status)
- नया इनकम टैक्स पोर्टल से इस तरह चेक करें रिफंड स्टेटस
- आपको सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट www.incometax.gov.in पर जाना होगा.
- यहां आपको यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर एंटर करना है.
- जब आप लॉगइन कर लेंगे तो आपको ई-फाइलिंग का ऑप्शन दिखाई देगा.
- ई-फाइल ऑप्शन में आपको इनकम टैक्स रिटर्न्स को सलेक्ट करना है.
- इसके बाद में व्यू फाइल रिटर्न पर क्लिक करना है.
- अब आपके लेटेस्ट आईटीआर की डिटेल्स आ जाएंगी.
- सलेक्ट करने के बाद आपके आईटीआर का स्टेटस दिखाई देने लगेगा.
- यहां पर आपको टैक्स रिफंड जारी होने की तारीख और राशि दिखाई देगी.
- इसके अलावा आपके रिफंड के क्लियरेंस की भी जानकारी मिल जाएगी.
क्या होता है टैक्स रिफंड?
आपको बता दें अगर किसी भी फाइनेंशियल ईयर में आपके अनुमानित निवेश के आधार पर एडवांस काट लिया जाता है, लेकिन फाइनेंशियल ईयर के आखिर तक फाइनल कागज जमा होने के बाद निकलता है कि आपकी देनदारी के हिसाब से ज्यादा टैक्स कट गया है तो आयकर विभाग की ओर से उसे वापस लेने के लिए आपको आईटीआर रिफंड के लिए अप्लाई करना होता है.
कई बार अटक जाता है रिफंड
आपको बता दें कई बार टैक्स रिफंड मिलने में देरी हो जाती है. इनकम टैक्स विभाग की ओर से टैक्स रिफंड सिर्फ बैंक खाते में भेजे जाते हैं. ऐसे में अगर आपने फॉर्म फिल करते समय गलत जानकारी दे दी है या फिर आपकी डिटेल्स मैच नहीं होती है तो आपका टैक्स रिफंड अटक जाता है.
यह भी पढ़ें:
SBI के करोड़ों ग्राहकों के लिए खुशखबरी! फटाफट फोन में सेव करें ये नंबर, सिर्फ एक कॉल पर हो जाएंगे सारे काम
Gold Loan: आपके पास भी सोना तो अब Gold के बदले आसानी से मिलेगा पैसा, जानें कौन सा बैंक दे रहा मौका