एक्सप्लोरर
Advertisement
आयकर विभाग ने 1.42 लाख करोड़ रुपये के रिफंड जारी किए
नई दिल्ली: अगर आप भी आयकर विभाग से अपने बकाया रिफंड के लिए इंतजार कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. आईटी डिपार्टमेंट ने इस साल रिफंड देने में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है. तो आप भी चेक कर लें कि आपका रिफंड आ तो नहीं गया है.
आयकर विभाग ने मौजूदा वित्त वर्ष में 10 फरवरी तक 1.42 लाख करोड़ रुपये के रिफंड जारी किए हैं जो कि पिछले साल की तुलना में 41.5 फीसदी अधिक है. आधिकारिक बयान के अनुसार टैक्स विभाग के केंद्रीयकृत कार्रवाई केंद्र (सीपीसी) ने 10 फरवरी 2017 तक 4.19 करोड़ आयकर रिटर्न का निपटान करते हुए 1.62 करोड़ से अधिक रिफंड जारी किए हैं.
इसके अनुसार,‘ रिफंड की राशि 1.42 लाख करोड़ रुपये रही है जो कि पिछले साल की समान तिमाही की तुलना में 41.5 फीसदी अधिक है.’ छोटे टैक्सपेयर्स को जल्द से जल्द रिफंड करने के प्रयासों के चलते 92 फीसदी रिफंड में राशि 50,000 रुपये से कम रही है. इसके अनुसार अब 50,000 रुपये से कम राशि के केवल 2 फीसदी रिफंड ही जारी किए जाने बाकी हैं. इनमें भी ज्यादातर मामले हाल ही में भरे गए आईटीआर से सम्बद्ध हैं.
आईटी विभाग ने करदाताओं को सलाह दी है कि वे ई-फाइलिंग पोर्टल पर अपने ईमेल पते व मोबाइल नंबर अपडेट करें. जिससे उनके उनके टैक्स, टीडीएस की सही जानकारी समय समय पर भेजी जा सकेगी.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, बिजनेस और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
बॉलीवुड
Advertisement
व्यालोक पाठक
Opinion