एक्सप्लोरर
Income Tax: इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने दी जानकारी, आयकर की 30.75 लाख से ज्यादा ऑडिट रिपोर्ट जमा
Income Tax Department: आयकर विभाग ने आज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट के जरिए ऑडिट रिपोर्ट को लेकर बड़ी जानकारी दी है.
![Income Tax: इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने दी जानकारी, आयकर की 30.75 लाख से ज्यादा ऑडिट रिपोर्ट जमा Income Tax department said More than 30.75 lakh audit reports were filed for AY 2023-24 on e-filing portal 30 September Income Tax: इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने दी जानकारी, आयकर की 30.75 लाख से ज्यादा ऑडिट रिपोर्ट जमा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2016/12/14174447/income-tax-department1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
आयकर विभाग (फाइल फोटो)
Income Tax Department: टैक्स ऐसेसमेंट ईयर 2023-24 के लिए 30 सितंबर की तय समय सीमा तक 30.75 लाख से ज्यादा ऑडिट रिपोर्ट ई-फाइलिंग पोर्टल पर जमा की गई थीं. आयकर विभाग ने सोमवार को यह जानकारी दी है. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने एक बयान में कहा कि इन ऑडिट रिपोर्ट में से 29.5 लाख टैक्स ऑडिट रिपोर्ट ऐसेसमेंट ईयर 2023-24 से संबंधित हैं. इनके अलावा कुछ रिपोर्ट फॉर्म 29बी, 29सी, 10सीसीबी से संबंधित हैं.
55.4 लाख मैसेज भेजे गए थे- आयकर विभाग
आयकर विभाग ने कहा कि टैक्सपेयर्स की सुविधा के लिए विभाग ने सघन पहुंच कार्यक्रम भी संचालित किए थे. इन कार्यक्रमों के तहत ई-मेल, एसएमएस, सोशल मीडिया के जरिये निर्धारित समय के भीतर ऑडिट रिपोर्ट जमा करने के संबंध में जागरूकता फैलाने से संबंधित 55.4 लाख मैसेज भेजे गए थे. इसके अलावा आयकर विभाग की वेबसाइट पर भी टैक्सपेयर्स की जागरूकता से संबंधित कई वीडियो अपलोड किए गए थे. ये कोशिश टैक्सपेयर्स और टैक्स प्रोफेशनल्स की तरफ से तय समय के भीतर ऑडिट रिपोर्ट जमा करने में मददगार रहे हैं.
▶️More than 30.75 lakh audit reports, including about 29.5 lakh Tax Audit Reports(TARs) have been filed for AY 2023-24 on the e-filing portal of the Income Tax Department till 30th of September, 2023.
— Income Tax India (@IncomeTaxIndia) October 2, 2023
▶️The Department appreciates & expresses gratitude to taxpayers and tax… pic.twitter.com/Zh8QDhCAVw
इन संस्थाओं के लिए बढ़ गई है आयकर रिटर्न भरने की तारीख
आयकर विभाग की ओर से जारी बयान के मुताबिक, किसी फंड, ट्रस्ट, संस्थान या किसी यूनिवर्सिटी या शैक्षणिक व चिकित्सकीय संस्थान द्वारा फॉर्म 10बी/10बीबी में 2022-23 के लिए ऑडिट रिपोर्ट प्रस्तुत करने की नियत तारीख को भी एक महीने बढ़ाकर 31 अक्टूबर 2023 तक कर दिया गया है.
कंपनियों को आयकर रिटर्न दाखिल करने के लिए 30 नवंबर तक का मिला समय
कंपनियों को आयकर रिटर्न दाखिल करने के लिए लास्ट डेट 30 नवंबर तक कर दी गई है. इसके अलावा, जिन कंपनियों को अपने अकाउंट का ऑडिट कराने की आवश्यकता है, उनके लिए ऑडिट रिपोर्ट पेश करने की नियत तारीख एक महीने बढ़ाकर 31 अक्टूबर तक कर दी गई है. वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि असेसमेंट ईयर 2023-24 के लिए फॉर्म आईटीआर-7 में आय रिटर्न जमा करने की नियत तारीख 31.10.2023 से बढ़ाकर 30.11.2023 तक कर दिया गया है.
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने क्या कहा
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने कहा, "ऐसेसमेंट ईयर 2023-24 के लिए फॉर्म आईटीआर-7 में आय का रिटर्न दायर करने की तय तारीख जो 31 अक्टूबर 2023 थी उसे 30 नवंबर 2023 तक बढ़ा दिया गया है." आईटीआर-7 पॉलिटिकल पार्टियों, चुनावी ट्रस्ट के अलावा धर्मार्थ और धार्मिक गतिविधियों में शामिल संस्थानों और पेशेवर निकाय द्वारा दाखिल किया जाता है.
ये भी पढ़ें
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, बिजनेस और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
टेक्नोलॉजी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
Opinion