ITR Filing Update: इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (Income Tax Department) ने आयकर रिटर्न फाइलिंग (Income Tax Return Filing) की तारीख बढ़ाये जाने की खबरों को फेक करार दिया है. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए टैक्सपेयर्स को सभी अपडेट्स के लिए इनकम टैक्स विभाग के आधिकारिक पोर्टल या वेबसाइट देखने की सलाह दी है.
इनकम टैक्स विभाग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा, हमारे संज्ञान में ये खबर आई है कि गुजराती अखबार संदेशन्यूज की क्लिपिंग सोशल मीडिया में वायरल हो रही है जिसमें आयकर रिटर्न भरने की तारीख के 31 अगस्त, 2024 तक एक्सटेंशन का दावा किया जा रहा है. आयकर विभाग ने कहा, ये पूरी तरह से फेक न्यूज है. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने सोशल मीडिया पोस्ट पर टैक्सपेयर्स को सभी अपडेट्स के लिए इनकम टैक्स विभाग के आधिकारिक पोर्टल या वेबसाइट देखने की सलाह दी है.
इनकम टैक्स विभाग ने टैक्सपेयर्स को रिफंड वाले मैसेज से भी सावधान रहने को कहा है. इनकम टैक्स विभाग ने बताया कि एक व्यक्ति को फेक इनकम टैक्स रिफंड वाले मैसेज पर क्लिक करने के बाद 1.50 लाख रुपये गंवाना पड़ा है. विभाग ने बताया कि, उसे फ्रॉड ऐप पर जाने के लिए कहा गया जिसपर जाने के बाद फोन हैक हो गया और उसके बैंक खाते से रकम कट गए.
इनकम टैक्स विभाग ने टैक्सपेयर्स से ऐसे मैसेज के आने पर फौरन http://Indiaincometaxindia.gov.in/pages/report-phishing.aspx रिपोर्ट करने के लिए कहा है. साथ में हेल्पलाइन नंबर भी दिए गए है जो इस प्रकार है - 18001030025/18004190025.
ये भी पढ़ें
Income Tax: बढ़ रहा ITR फाइल करने वालों का आंकड़ा, सरकार की कोशिशों का दिखा डेटा पर असर