नई दिल्लीः इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने टैक्सपेयर्स को अब तक 70,000 करोड़ रुपये का रिफंड जारी कर दिया है और जून अंत तक पेंडिंग सभी रिफंड दावों को निपटा दिया गया है. केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने आज यह जानकारी दी. आयकर विभाग ने इस काम के लिये एक से 15 जून के बीच एक खास पखवाड़े का आयोजन किया. कुछ क्षेत्रों में इस तिथि को बाद में बढ़ाकर 30 जून भी किया गया ताकि मामलों को तेजी से निपटाया जा सके.


अपील में पेंडिंग 20,000 से अधिक मामलों को निपटाया गया और जहां कहीं बकाया आया वहां टैक्सपेयर्स को रिफंड जारी किया गया.


सीबीडीटी ने कहा , ‘30 जून 2018 की स्थिति के मुताबिक जो आयकर रिटर्न आगे कार्रवाई के लिये लंबित थे उनमें से 99 फीसदी का निपटान कर दिया गया. इसमें जो रिफंड था उसे जारी कर दिया गया. ’ बोर्ड ने कहा कि अप्रैल-जून 2018 के दौरान 45.07 लाख रिफंड जारी किये गये. यह संख्या इससे पिछले साल इसी अवधि में जारी किये गये रिफंड से नौ लाख अधिक है.


सीबीडीटी ने कहा कि यहां तक कि एसेसमेंट इयर 2018- 19 के लिये पिछले कुछ हफ्तों के दौरान जो रिटर्न दाखिल किये गये उनमें भी तीन लाख रिफंड जारी कर दिये गये. आयकर विभाग ने आयकर रिटर्न को जांच परख और रिफंड के लिये चलाये गये विशेष अभियान में कुल मिलाकर अब तक 70,000 करोड़ रूपये से ज्यादा का रिफंड जारी किया है.


सीबीडीटी का कहना है कि वह टैक्सपेयर्स को दी जाने सेवाओं के समय में निरंतर कमी लाने के लिये प्रतिबद्ध है और उनकी शिकायतों को तेजी से निपटा रहा है ताकि टैक्सपेयर सर्विसेज के स्तर को बेहतर बनाया जा सके.



एयर इंडिया ने अमेरिका जा रहे यात्रियों पर हैंडबैग में ‘पाउडर’ जैसे पदार्थ ले जाने पर लगाई रोक
अब भारत में खुलेंगी बैंक ऑफ चाइना की शाखा, आरबीआई ने जारी किया लाइसेंस