नई दिल्लीः आयकर विभाग ने वीडियोकॉन कर्ज मामले में टैक्स चोरी की जांच के क्रम में दीपक कोचर को नोटिस जारी किया है. दीपक कोचर आईसीआईसीआई बैंक की सीईओ चंदा कोचर के पति हैं. अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी है.


उन्होंने बताया कि दीपक कोचर को आयकर अधिनियम की धारा 131 के तहत नोटिस जारी किया गया है. उन्हें निजी वित्तीय जानकारियां, पिछले कुछ साल का आयकर रिटर्न और न्यूपावर रीन्यूएबल्स के साथ के कारोबार लेनदेन मुहैया कराने को कहा गया है. अधिकारियों ने कहा कि विभाग ने वीडियोकॉन कंपनी और इससे जुड़े लोगों के वित्तीय मामलों की जांच शुरू की है.


उन्होंने कहा कि कंपनी से जुड़े कुछ अन्य लोगों को भी नोटिस जारी किये गये हैं. उनके जवाब के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. इससे जुड़े मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो( सीबीआई) ने कहा है कि प्राथमिक जांच में नामित दीपक कोचर को जल्दी ही पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा.


इससे पहले खबर आई थी कि फिक्की के कार्यक्रम से चंदा कोचर ने खुद को अलग कर लिया है जहां राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद उन्हें सम्मानित करने वाले थे.


वीडियोकॉन ग्रुप को 3250 करोड़ रुपये के कर्ज देने के मामले में आईसीआईसीआई बैंक की सीएमडी और उनके पति दीपक कोचर विवादों के घेरे में चल रहे हैं.


चंदा कोचर ने खुद को फिक्की के कार्यक्रम से किया अलगः राष्ट्रपति करने वाले थे सम्मानित