ITR Filing: इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के इस मैसेज पर कंफ्यूज तो नहीं है आप, बाद में हो सकती है परेशानी!
ITR File: इनकम टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा भेजे गए मैसेज में यह जानकारी दी गई है कि वित्त वर्ष 2021-2022 के लिए और असेसमेंट ईयर 2022-2023 के लिए आप आईटीआर 31 जुलाई 2022 तक दाखिल कर सकते हैं.
Income Tax Return: वित्त वर्ष 2021-2022 यानी (Financial Year 2021-2022) और असेसमेंट ईयर 2022-2023 (Assessment Year 2022-2023) के लिए इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने की आखिरी तारीख करीब आ रही है. आयकर विभाग ने वित्त वर्ष 2021-2022 का आईटीआर दाखिल करने की अंतिम तारीख 31 जुलाई 2022 तय की है. ऐसे में समय से आईटीआर दाखिल करना बहुत जरूरी है.
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (Income Tax Department) ने रिटर्न दाखिल करने के लिए लोगों के पास मैसेज भी भेजा है. बहुत से लोगों को यह लग रहा है कि अभी तो मार्च में आईटीआर दाखिल किया है और फिर से जुलाई में रिटर्न दाखिल करने का मैसेज आ गया है. ऐसे में वह मैसेज को इग्नोर कर देते हैं, लेकिन ऐसा नहीं करें. ध्यान रखें कि वह आईटीआर का मैसेज पिछले वित्त वर्ष का था और यह इस वित्त वर्ष 2021-2022 का है.
इस कारण लोग हो रहें कंफ्यूज
आपको बता दें कि पिछले वित्त वर्ष 2020-2021 में सरकार ने कोरोना महामारी के कारण सरकार ने रिटर्न दाखिल करने की आखिरी तारीख को कई बार बढ़ाया. ऐसे में लोगों को रिटर्न दाखिल करने के लिए इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की तरफ से वित्त वर्ष 2020-21 और असेसमेंट ईयर 2021-22 लिए मैसेज भेजा गया था. पिछले वित्त वर्ष में करीब 6.63 करोड़ लोगों ने रिटर्न दाखिल किया था. वहीं इस बार का मैसेज वित्त वर्ष 2021-2022 के लिए और असेसमेंट ईयर 2022-2023 के लिए है. ऐसे में आप दोनों में कंफ्यूज न हो.
आईटीआर की डेडलाइन
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा भेजे गए मैसेज में यह जानकारी दी गई है कि वित्त वर्ष 2021-2022 के लिए और असेसमेंट ईयर 2022-2023 के लिए आप आईटीआर 31 जुलाई 2022 तक दाखिल कर सकते हैं. इसके लिए आपको 26 एएस फॉर्म की जरूरत पड़ेगी. इसके बाद आपको एनुअल इन्फॉर्मेशन स्टेटमेंट को वेरीफाई करना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें-
Business Idea: बेहद कम लागत में शुरू करें टोफू का शानदार बिजनेस! कुछ ही दिनों में होगी लाखों की कमाई