ट्रेड फेयर जा रहे हैं तो इनकम टैक्स विभाग के जरिए दिए गए फायदे को लेना न भूलें
अगर आप ट्रेड फेयर जा रहे हैं तो टैक्स रिटर्न भरने से जुड़ी आयकर विभाग की इस पहल के बारे में जरूर जानें.
![ट्रेड फेयर जा रहे हैं तो इनकम टैक्स विभाग के जरिए दिए गए फायदे को लेना न भूलें Income tax department set a taxpayers lounge in trade fair, know about it ट्रेड फेयर जा रहे हैं तो इनकम टैक्स विभाग के जरिए दिए गए फायदे को लेना न भूलें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/22/304a788f056758ff7a517817cf2bd3b4_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्लीः अगर आप इस साल इंटरनेशनल ट्रेड फेयर 2021 में जा रहे हैं तो आपको वहां इनकम टैक्स से जुड़ी कई समस्या के समाधान या सुविधाएं मिल सकती हैं. इनमें आधार-पैन लिंकिंग की भी सुविधा शामिल है. ऐसा इसलिए संभव हो सका है क्योंकि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने इस ट्रेड फेयर में एक टैक्सपेयर लाउंज लगाया है. दिल्ली के प्रगति मैदान में चल रहे इस ट्रेड फेयर के टैक्सपेयर्स लाउंज में आपको आईटी विभाग द्वारा लिए गए कई इनीशिएटिव्स के साथ टैक्सपेयर्स फ्रेंडली सुविधाएं भी मुहैया कराई जाएंगी.
ट्रेडफेयर के टैक्स लाउंज में किन-किन सुविधाओं से होंगे रूबरू
पैन कार्ड, ई-पैन, आधार-पैन लिंकिंग और पैन रिलेडिट सवालों और दिक्कतों का उपाय बताया जाएगा.
इनकम टैक्स भरने के लिए टैक्स रिलेटिड ई-फाइलिंग फॉर्म और फॉर्म 26AS (टैक्स-क्रेडिट ) संबंधित सवालों का जवाब और असिस्टेंस दिया जाएगा.
टैक्स से जुड़ी कई दिक्कतों के लिए सीरीजवाइज इंफॉर्मेशन ब्रोशर दिए जाएंगे जो पेपर रूप में और इलेक्ट्रिक रूप दोनों में दिए जाएंगे.
क्या कहा इनकम टैक्स विभाग ने
आयकर विभाग ने कहा है कि हाल में जो टैक्सपेयर्स की सुविधा के लिए कदम उठाए गए हैं उनके बारे में तो जानकारी इस लाउंज में दी ही जाएगी, साथ ही साथ इसमें कई गतिविधियों को भी किया जाएगा जिनसे जुड़कर आयकर भरने के बारे में टैक्सपेयर्स को फायदा मिलेगा.
ये भी पढ़ें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)