Income Tax-Digi Yatra Update: क्या इनकम टैक्स विभाग (Income Tax Department) टैक्स की चोरी करने वालों को पता लगाने के लिए डिजी यात्रा डेटा (Digi Yatra Data) का इस्तेमाल करने वाली है? क्या ज्यादा इनकम होने के बावजूद आयकर रिटर्न (Income Tax Return) नहीं भरने वालों का पता लगाने के लिए टैक्स डिपार्टमेंट डिजी यात्रा डेटा के जरिए ऐसे लोगों को पता लगाएगी? क्या टैक्स की चोरी का पता लगाने वालों को इनकम टैक्स विभाग नोटिस भेजने वाली है? मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से ये खबर सामने आई थी ऐसे लोग जो इनकम टैक्स रिटर्न फाइल नहीं करते हैं टैक्स की चोरी करते हैं, टैक्स डिपार्टमेंट ऐसे लोगों का पता लगाने के लिए डिजी यात्रा डेटा का इस्तेमाल करते हुए उन्हें नोटिस भेजेगी. लेकिन इस खबर पर मचे अफरा तफरी के बाद इनकम टैक्स विभाग ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए स्पष्टीकरण जारी किया है. 


इनकम टैक्स विभाग की सफाई


इनकम टैक्स विभाग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने आधिकारिक हैंडल पर पोस्ट किया है कि, ऐसी खबरें छपी हैं जिसमें कहा गया है कि टैक्स की चोरी करने वालों का पता लगाने के लिए डिजी यात्रा डेटा का इस्तेमाल किया जाएगा. इस बारे में इनकम टैक्स विभाग ये स्पष्ट करना चाहता है कि डिपार्टमेंट की ऐसी कोई मंशा नहीं है.   






टैक्स विभाग ने किया ये दावा!


पीआईबी फैक्ट चेक ने भी डिजी यात्रा ऐप का इस्तेमाल कर टैक्स की चोरी का पता लगाने वाले खबर की जांच की है. पीआईबी फैक्ट चेक ने अपनी जांच के बाद इस खबर को फेक बताते हुए कहा कि, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने डिजी यात्रा डेटा का इस्तेमाल करने का कोई फैसला नहीं किया है. 






क्या करता है डिजी यात्रा ऐप


रिपोर्ट में बताया गया था कि टैक्स डिपार्टमेंट ने डिजी यात्रा ऐप पर कैप्चर किए गए यात्रियों के पूरे डेटा एक्सेस कर लिया है और घोषित आय में विसंगतियों का पता लगाने के लिए आयकर रिटर्न फाइलिंग के साथ मिलाया जा रहा है. टैक्स विभाग 2025 में डिजी यात्रा डेटा के आधार पर टैक्स की चोरी करने वालों को नोटिस जारी करना शुरू कर देगा. आपको बता दें डिजी यात्रा ऐप का मकसद हवाई यात्रियों की यात्रा को सहज और पेपरलेस बनाना है. ये चेहरे की पहचान वाले टेक्नोलॉजी का इस्कतेमाल करते हुए एयरपोर्ट्स पर आसानी से एक्सेस देने के लिए यात्रियों की आईडी, बायोमेट्रिक्स और एयर टिकट के डिटेल्स कलेक्ट करता है. हालांकि, यात्रियों के लिए डिजी यात्रा ऐप को डाउनलोड करना या उसका उपयोग करना जरूरी नहीं है. 


ये भी पढ़ें 


Mukesh Ambani News: रिलायंस के जामनगर रिफाइनरी को 25 साल हुए पूरे, कंपनी ने शेयर किया यंग 'मुकेश अंबानी' का वीडियो