Income Tax Return (ITR): एक दिन में 7.5 लाख लोगों ने भरा ITR, आखिरी तारीख नजदीक आने के साथ ही रिटर्न भरने की प्रक्रिया ने पकड़ी रफ्तार
Income Tax Return (ITR) Filing Deadline: इनकम टैक्स विभाग के मुताबिक 20 दिसंबर 2021 तक 3.90 करोड़ टैक्सपेयर्स ने रिटर्न भर लिया है.केवल 20 दिसंबर को 7,38,269 टैक्सपेयर्स ने आयकर रिटर्न भरा है.
![Income Tax Return (ITR): एक दिन में 7.5 लाख लोगों ने भरा ITR, आखिरी तारीख नजदीक आने के साथ ही रिटर्न भरने की प्रक्रिया ने पकड़ी रफ्तार Income Tax Filing Catches speed as more than 7 lakh taxpayers files in a day as tax filing deadline gets near. Income Tax Return (ITR): एक दिन में 7.5 लाख लोगों ने भरा ITR, आखिरी तारीख नजदीक आने के साथ ही रिटर्न भरने की प्रक्रिया ने पकड़ी रफ्तार](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2016/06/30165854/income-tax-return1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Income Tax Return (ITR) Filing Deadline by 31 December: इनकम टैक्स रिटर्न भरने की आखिरी तारीख जैसे जैसे नजदीक आ रही है आयकर रिटर्न भरने वालों की तादाद बढ़ती जा रही है. इनकम टैक्स विभाग के मुताबिक 20 दिसंबर 2021 तक 3.90 करोड़ टैक्सपेयर्स ने इनकम टैक्स रिटर्न भर लिया है. जिसमें केवल 20 दिसंबर को 7,38,269 टैक्सपेयर्स ने आयकर रिटर्न भरा है. इनकम टैक्स विभाग ने ट्वीट कर ये जानकारी दी है.
इनकम टैक्स ने ट्वीट कर बताया है कि 20 दिसंबर 2021 तक कुल 3,90,66,262 टैक्सपेयर्स रिटर्न फाइल कर चुके हैं. जिसमें 2,21,05,331 टैक्सपेयर्स ने आईटीआर फॉर्म संख्या एक भरकर रिटर्न भरा है. 33,09,427 टैक्सपेयर्स ने आईटीआर 2 फॉर्म भरा है. 37,98,177 टैक्सपेयर्स ने आईटीआर फॉर्म संख्या 3 भरा है, 92,91,851 टैक्सपेयर्स ने आईटीआर फॉर्म संख्या 4 भरकर आयकर रिटर्न भरा है. 3,73,082 आईटीआर फॉर्म संख्या पांच, 1,59,268 आईटीआर -6 और 29,126 आईटीआर - 7 फॉर्म के जरिये इनकम टैक्स रिटर्न भरा है.
Here are the statistics of Income Tax Returns filed till 20.12.2021.
— Income Tax India (@IncomeTaxIndia) December 21, 2021
A total of 3,90,66,262 #ITRs have been filed upto 20.12.2021, with 7,38,268 #ITRs having been filed on the day itself.
For any assistance, please connect on orm@cpc.incometax.gov.in
We will be glad to assist! pic.twitter.com/bPociutjJj
इनकम टैक्स विभाग ने की रिटर्न भरने की अपील
आयकर विभाग ने आयकरदाताओं को अपने एक ट्वीट में जानकारी देते हुए यह लिखा है कि, प्रिय टैक्सपेयर्स, आपको याद दिलाया जाता है कि इनकम टैक्स रिटर्न भरने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर 2021 है. इंतजार मत करें, आज ही रिटर्न दाखिल कर लें. http://incometax.gov.in पर विजिट करें.
Dear Taxpayers!
— Income Tax India (@IncomeTaxIndia) December 20, 2021
Just a gentle reminder that the due date for filing Income Tax Returns for AY 2021-22 is 31st December, 2021.
Don't wait, File TODAY!
Pl visit: https://t.co/GYvO3n9wMf#ITR #FileNow pic.twitter.com/36LoJ3g5eA
दो दफा बढ़ा रिटर्न भरने की डेडलाईन
दरअसल पहले आयकर रिटर्न भरने की आखिरी तारीख 31 जुलाई थी. लेकिन नए इनकम टैक्स रिटर्न पोर्ट्ल टैक्सपेयर्स को आयकर रिटर्न भरने में आ रही दिक्कतों के चलते सरकार ने पहले दो महीने के लिये 30 सितंबर तक आयकर रिटर्न भरने की तारीख बढ़ा दी. लेकिन इसके बाद एक बार पोर्ट्ल को लेकर आ रही शिकायतों के बाद सरकार ने इनकम टैक्स रिटर्न भरने की तारीख को बढ़ाकर 31 दिसंबर, 2021 कर दिया.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)