Income Tax Return (ITR) Filing Deadline by 31 December: इनकम टैक्स रिटर्न भरने की आखिरी तारीख जैसे जैसे नजदीक आ रही है आयकर रिटर्न भरने वालों की तादाद बढ़ती जा रही है. इनकम टैक्स विभाग के मुताबिक 20 दिसंबर 2021 तक 3.90 करोड़ टैक्सपेयर्स ने इनकम टैक्स रिटर्न भर लिया है. जिसमें केवल 20 दिसंबर को 7,38,269 टैक्सपेयर्स ने आयकर रिटर्न भरा है. इनकम टैक्स विभाग ने ट्वीट कर ये जानकारी दी है. 


इनकम टैक्स ने ट्वीट कर बताया है कि 20 दिसंबर 2021 तक कुल 3,90,66,262 टैक्सपेयर्स रिटर्न फाइल कर चुके हैं. जिसमें 2,21,05,331 टैक्सपेयर्स ने आईटीआर फॉर्म संख्या एक भरकर रिटर्न भरा है. 33,09,427 टैक्सपेयर्स ने आईटीआर 2 फॉर्म भरा है. 37,98,177 टैक्सपेयर्स ने आईटीआर फॉर्म संख्या 3 भरा है, 92,91,851 टैक्सपेयर्स ने आईटीआर फॉर्म संख्या 4 भरकर आयकर रिटर्न भरा है.  3,73,082 आईटीआर फॉर्म संख्या पांच,   1,59,268 आईटीआर -6 और 29,126 आईटीआर - 7 फॉर्म के जरिये इनकम टैक्स रिटर्न भरा है. 






इनकम टैक्स विभाग ने की रिटर्न भरने की अपील


आयकर विभाग ने आयकरदाताओं को अपने एक ट्वीट में जानकारी देते हुए यह लिखा है कि, प्रिय टैक्सपेयर्स, आपको याद दिलाया जाता है कि इनकम टैक्स रिटर्न भरने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर 2021 है. इंतजार मत करें, आज ही रिटर्न दाखिल कर लें. http://incometax.gov.in पर विजिट करें. 






दो दफा बढ़ा रिटर्न भरने की डेडलाईन 


दरअसल पहले आयकर रिटर्न भरने की आखिरी तारीख 31 जुलाई थी. लेकिन नए इनकम टैक्स रिटर्न पोर्ट्ल टैक्सपेयर्स को आयकर रिटर्न भरने में आ रही दिक्कतों के चलते सरकार ने पहले दो महीने के लिये 30 सितंबर तक आयकर रिटर्न भरने की तारीख बढ़ा दी. लेकिन इसके बाद एक बार पोर्ट्ल को लेकर आ रही शिकायतों के बाद सरकार ने इनकम टैक्स रिटर्न भरने की तारीख को बढ़ाकर 31 दिसंबर, 2021 कर दिया.