Income Tax: इनकम टैक्स विभाग (Income Tax Department) ने पिछले साल जून में नया ई-फाइलिंग पोर्टल शुरू किया था, जिसके जरिए टैक्सपेयर्स (Taxpayers) आसानी से अपना आईटीआर फाइल कर सकते हैं. बता दें पिछले साल जून से करीब 6.2 करोड़ से अधिक आयकर रिटर्न और करीब 21 लाख कर ऑडिट रिपोर्ट नए पोर्टल के जरिए भरे जा चुके हैं. 


7 जून को शुरू हुआ था पोर्टल
इनकम टैक्स विभाग ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, ‘‘आयकर विभाग के नए ई-फाइलिंग पोर्टल पर 10 फरवरी, 2022 तक करीब 21 लाख बड़े कर ऑडिट रिपोर्ट (TAR) भरे गये हैं.’’ नया आयकर पोर्टल सात जून, 2021 को शुरू हुआ था.


6.2 करोड़ लोगों ने फाइल किए रिटर्न
आकलन वर्ष 2021-22 के लिये जमा कुल 6.2 करोड़ आयकर रिटर्न में से 48 प्रतिशत आईटीआर-1 (2.97 करोड़), नौ प्रतिशत आईटीआर-2 (56 लाख), 13 प्रतिशत आईटीआर-3 (83 लाख) और 27 लाख आईटीआर-4 (1.66 करोड़), आईटीआर-5 (11.3 लाख), आईटीआर-6 (5.2 लाख) और आईटीआर-7 (1.41 लाख करोड़) थे.


ऑडिट रिपोर्ट जमा करने की तारीख 15 फरवरी
सरकार ने जनवरी में वित्त वर्ष 2021-22 के लिये कंपनियों के मामले में आयकर रिटर्न जमा करने की अंतिम तिथि 15 मार्च तक के लिये बढ़ा दी थी. वहीं 2020-21 के लिये कर ऑडिट रिपोर्ट और ‘ट्रांसफर प्राइसिंग ऑडिट रिपोर्ट’ जमा करने की समयसीमा 15 फरवरी है.


जारी किए रिफंड
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने बताया कि एक अप्रैल 2021 से 7 फऱवरी 2022 के बीच ब तक उसने 1.87 करोड़ करदाताओं को 1.67 लाख करोड़ रुपये से अधिक के रिफंड जारी किए हैं. टैक्स विभाग ने बताया कि 59,949 करोड़ रुपये का रिफंड 1,85,65,723 मामलों में जारी किए गए हैं तो 1,07,099 करोड़ का कॉरपोरेट टैक्स रिफंड 2,28,100 मामलों में जारी किए गए हैं.  वहीं 2021-22 एसेसमेंट ईयर के लिए 28,704.38 करोड़ रुपये के 1.48 करोड़ मामलों में रिफंड जारी किया गया है. 


यह भी पढ़ें: 
Pension Scheme: आपकी भी उम्र है 60 साल तो आपके खाते में हर महीने आएंगे 1800 रुपये, सरकार ने किया ऐलान, जानें किसे मिलेगा फायदा?


Indian Railways: रेलवे ने दी बड़ी सुविधा! ट्रेन से जुड़ी कोई भी हो परेशानी तो फटाफट मोबाइल में सेव कर लें ये नंबर, तुरंत मिलाएं फोन