Income Tax Notice: एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल किया गया है. इससे ना केवल कई बैंक अकाउंट खोल लिए गए बल्कि करोड़ों की टैक्स चोरी का नोटिस भी एक शख्स को मिला. ये चौंकाने वाली घटना महाराष्ट्र के ठाणे से सामने आई है जिसके बाद साइबर क्राइम पुलिस के पास ये शख्स पहुंचा. ऐसी धोखाधड़ी का खुलासा हुआ जिसने ना सिर्फ साइबर जांच करने वालों बल्कि पूरे शहर की पुलिस को हैरान कर दिया है.


चॉल में रहने वाले 20,000 रुपये की नौकरी करने वाले शख्स को 382 करोड़ रुपये का नोटिस कैसे


ठाणे के एक रियल एस्टेट एजेंट के पास इनकम टैक्स विभाग का नोटिस आया जिसमें कहा गया था कि रियल एस्टेट एजेंट ने कुल 382 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी की है. इस फाइनेंशियल स्कैम के पता चलने पर ज्ञात हुआ कि फ्रॉडस्टर ने ना केवल उनके नाम पर मल्टीपल बैंक अकाउंट खोले हैं और फेक यानी फर्जी फर्म के जरिए अवैध रूप से पैसे की निकासी की है. इस रियल एस्टेट एजेंट के लिए ये बहुत ही हैरान करने वाली बात साबित हुई क्योंकि ये शख्स चॉल में रहता है और इसकी सैलरी 20,000 रुपये के आसपास है.


'टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक ये मामला 2 साल पहले शुरू हुआ जब धोखाधड़ी करने वालों ने रियल एस्टेट एजेंट से इसके लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड, फोटो और एक साइन किया हुआ चेक मांगा. ऐसे डॉक्यूमेंट्स के जरिए ना केवल कई सारे बैंक अकाउंट खोले गए बल्कि 382 करोड़ रुपये की भारी धनराशि की भी मनी लॉन्ड्रिंग की गई और इसका आरोप इस रियल एस्टेट एजेंट पर आ गया.


आपको भी सजग करने वाली इस जानकारी को समझें


इनकम टैक्स और सरकारी पोर्टल और सोशल मीडिया हैंडल के जरिए अक्सर लोगों को इस बात के लिए आगाह किया जाता है कि वो अपने आधार कार्ड-पैन जैसे अहम दस्तावेज की जानकारी ऐसे ही ना दें. इस मामले के बाद आपका भी सजग रहना बेहद जरूरी है और इस घटना के जरिए आपको सजग करने की कोशिश है जिससे आप किसी मनी स्कैम में ना फंसे. 


ये भी पढ़ें


चीन की इकोनॉमी में आजकल हलचल, भारत के लिए बन सकती है वरदान- जानें क्यों