Income Tax Raid In Punjab : इनकम टैक्स विभाग ने पंजाब में दो समूहों पर रेड मारा है. पहले ग्रुप पर कारवाई 21 अक्टूबर को की गई थी जो साइकिल कारोबार में लगा है. इस समूह पर अपने ही कंपनियों में इन्ट्रा-ग्रुप ट्रांजैक्शन के जरिये इनकम छिपाने का आरोप है. इस समूह ने जो माल बेचा उसके एवज में नगद के रुप में रकम प्राप्त करने का आरोप है, नगद लेनदेन के जरिये कंपनी ने टर्नओवर भी छिपाया है.
जब्त किये कागजोतों के आधार पर टैक्स विभाग ने पाया कि कंपनी ने सलाना 90 करोड़ रुपये की आय घोषित नहीं की है. रेड के दौरान कबाड़ की अघोषित बिक्री से संबंधित आपत्तिजनक दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं. तलाशी में समूह के सदस्यों द्वारा अचल संपत्तियों में अघोषित निवेश का भी पता चला है. इनकम टैक्स विभाग को रेड में 150 करोड़ रुपये के अघोषित आय का पता चला है. रेड के दौरान 2.25 करोड़ रुपये नगद और 2 करोड़ रुपये का सोना भी जब्द किया गया है.
5 सालों में 200 करोड़ रुपये नगद पाने का खुलासा
इनकम टैक्स विभाग ने जालंधर में जिस दूसरे समूह पर छापा मारा है वो छात्रों को immigration के साथ अध्ययन वीजा संबंधी सेवाएं प्रदान करने में लगा हुआ है. इस समूह में तलाशी कार्रवाई 18.10.2021 को शुरू की गई थी. छापे में इनकम टैक्स को पता लगा है कि विदेश में शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्रों से यह समूह प्रति छात्र 10 लाख रुपये से 15 लाख रुपये के बीच का पैकेज लेता था. इस समूह की लगभग संपूर्ण प्राप्तियां.
इस समूह को बीते 5 लालों में 200 करोड़ रुपये नगद के रुप में प्राप्त हुआ है. यह भी पाया गया है कि कर्मचारियों के बैंक खातों का उपयोग धन प्राप्त करने के लिए किया गया है, जिसे बाद में नकद में वापस ले लिया गया. ऐसी प्राप्तियों से अर्जित लाभ का कभी भी आयकर रिटर्न में खुलासा नहीं किया गया है. समूह के सदस्यों द्वारा केवल विदेशी विश्वविद्यालयों से प्राप्त कमीशन को आयकर रिटर्न में प्राप्तियों के रूप में दिखाया गया है. इनकम टैक्स विभाग को छापे में 40 करोड़ रुपये के अघोषित आय का पता लगा है. रेड के दौरान इस समूह से 20 लाख रुपये नगज और 33 लाख रुपये का ज्वैलेरी बरामद किया गया है. दोनों समबहों पर इनकम टैक्स विभाग की कारवाई जारी है.
यह भी पढ़ें: