Income Tax Refund in April-August 2022: इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने अप्रैल से अगस्त 2022 तक 1.97 करोड़ से ज्यादा टैक्सपेयर्स को रिफंड (ITR Refund) जारी किया है. इसमें 1.14 लाख करोड़ रुपये से अधिक की राशि अप्रैल से अगस्त के महीने में जारी की गई है. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने इस मामले पर जानकारी देते हुए बताया है कि यह आंकड़ा 1 अप्रैल 2022 से 31 अगस्त 2022 के बीच का है.
वित्त वर्ष 2021-2022 और असेसमेंट ईयर 2022-2023 के इनकम टैक्स रिटर्न बिना पेनाल्टी के भरने की आखिरी तारीख थी 31 जुलाई 2022. इसके बाद आपको रिटर्न भरने पर जुर्माना देना होगा. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के आंकड़ों के मुताबिक 31 जुलाई 2022 तक कुल 5.83 करोड़ लोगों ने आईटीआर फाइल (ITR File) किया है. इसके बाद से ही लगातार IT डिपार्टमेंट अपने टैक्सपेयर्स को रिफंड (ITR Refund) जारी कर रहा है.
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने दी जानकारी
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर रिफंड के बारे में जानकारी देते हुए बताया है, 'CBDT ने कुल 1.14 लाख करोड़ रुपये का रिफंड 1.97 करोड़ टैक्सपेयर्स को 1 अप्रैल 2022 से 31 अगस्त 2022 के बीच जारी किया है. इनकम टैक्स रिफंड में 61,252 करोड़ रुपये 1,96,00,998 मामलों में और 53,158 करोड़ रुपये कॉरपोरेट टैक्स रिफंड के रूप में जारी किए गए हैं.'
इस तरह चेक करें अपना रिफंड स्टेटस-
देश में करोड़ों टैक्सपेयर्स को रिफंड मिल चुका है. अगर आप भी अपने रिफंड स्टेटस को चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए इनकम टैक्स की वेबसाइट www.incometax.gov.in पर क्लिक करें. आगे अपना User ID और पासवर्ड दर्ज करें. इसके बाद ई-फाइलिंग ऑप्शन पर क्लिक करें. इसके बाद Income Tax रिटर्न ऑप्शन को सेलेक्ट करें और View रिटर्न ऑप्शन को चुनें. आपको केवल 1 से 2 मिनट में आईटीआर के डिटेल्स और स्टेटस दिख जाएगा.
रिफंड न मिलने पर कहां करें शिकायत
अगर आपको समय पर आईटीआर फाइल करने के बाद रिफंड नहीं मिला है तो इसका कारण हो सकता है कि आपने अपना गलत बैंक अकाउंट नंबर दर्ज किया हो. अगर आपको अपना रिफंड नहीं मिला है तो इसकी शिकायत आप इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के टोल फ्री नंबर 1800-103-4455 पर कर सकते हैं. इसके अलावा इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के ई-फाइलिंग पोर्टल के जरिए भी असली से शिकायत दर्ज कराई जा सकती है.
ये भी पढ़ें-
Petrol Diesel Price: पेट्रोल डीजल के दाम आज कम हुए या बढ़ गए भाव, आपके शहर के फ्यूल रेट से जानें