आयकर विभाग ने चालू वित्त वर्ष में 80 हजार करोड़ रुपये से अधिक वापस दिए है. इसकी जानकारी केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड(सीबीडीटी) ने दी है. सीबीडीटी ने इसकी जानकारी ट्विटर के जरिए साझा की है. सीबीडीटी ने लिखा है कि व्यक्तिगत आयकर मद में 47,53,254 करदाताओं को 19,699 करोड़ रुपये और कंपनी कर मामले में 1,63,021 करदाताओं को 60,387 करोड़ रुपये वापस किये गये हैं.
सितंबर तक 80,086 करोड़ रुपये वापस दिए
बोर्ड ने बताया कि सीबीडीटी ने एक अप्रैल, 2021 से 27 सितंबर, 2021 के बीच 49.16 लाख से अधिक करदाताओं को 80,086 करोड़ रुपये वापस लौटाए हैं. इसमें 20.92 लाख रिफंड आकलन वर्ष 2021-22 के हैं. इसके तहत 1611.45 करोड़ रुपये वापस किये गये हैं.
GST Collection भी 1 लाख करोड़ से ज्यादा
वित्त मंत्रालय ने कहा कि सितंबर 2021 में सकल जीएसटी राजस्व 1,17,010 करोड़ रुपये रहा. इसमें केंद्रीय जीएसटी के 20,578 करोड़ रुपये राज्य जीएसटी के 26,767 करोड़ रुपये, एकीकृत जीएसटी के 60,911 करोड़ रुपये (माल के आयात पर वसूले गए 29,555 करोड़ रुपये सहित) और उपकर के 8,754 करोड़ रुपये (माल के आयात पर प्राप्त 623 करोड़ रुपये सहित) शामिल हैं. भारत का माल और सेवा कर (जीएसटी) संग्रह सितंबर में लगातार तीसरे महीने एक लाख करोड़ रुपये से ऊपर रहा.
पिछले साल से 23 फीसदी बढ़ा
सितंबर 2021 में आए जीएसटी संग्रह पिछले साल सितंबर 2020 के राजस्व की तुलना में 23 फीसदी ज्यादा है. तंबर के दौरान वस्तुओं के आयात से राजस्व 30 प्रतिशत अधिक रहा और घरेलू लेनदेन (सेवाओं के आयात सहित) से राजस्व पिछले वर्ष के इसी महीने की तुलना में 20 प्रतिशत अधिक था. वहीं सितंबर से पहले अगस्त 2021 में जीएसटी संग्रह 1,12,020 करोड़ रुपये रहा था. इन आंकड़ो को देखकर आप समझ सकते हैं कि भारत में कोरोना के कारण खराब हुई अर्थव्यवस्था अब फिर से पटरी पर आने लगी है.
यह भी पढ़ें:
Multibagger Stock Tips : डॉली खन्ना के इस शेयर ने 2021 में दिया है 220% रिटर्न, क्या आपके पास है?