Income Tax Refund: सरकार ने 2.40 लाख करोड़ रुपये का जारी किया इनकम टैक्स रिफंड, बिना लॉग इन किए ऐसे करें स्टेटस की जांच
Income Tax Refund status: सरकार ने 2.40 लाख करोड़ रुपये का रिफंड 10 जनवरी, 2023 तक का जारी कर दिया है. जानिए आप आईटीआर स्टेटस आसानी से कैसे चेक कर सकते हैं.
Income Tax Refund: केंद्र सरकार ने टैक्सपेयर्स को राहत देते हुए इनकम टैक्स का रिफंड (Income Tax Refund) जारी कर दिया है. सरकार ने 1 अप्रैल 2022 और 10 जनवरी के बीच के 2.40 लाख करोड़ रुपये का रिफंड जारी किया है. यह पिछले साल की इस अवधि की तुलना में 58.74 प्रतिशत अधिक है. पीआईबी ने रिफंड की जानकारी दी है.
अगर आपको भी अभी तक इनकम टैक्स रिफंड नहीं मिला है तो आप अपने स्टेटस की जांच (Income Tax Refund Status) कर सकते हैं. यहां आपको जानकारी दी जा रही है कि कैसे आप अपने रिफंड की जांच (ITR Refund Check) कर सकते हैं. आइ जानते हैं पूरी डिटेल...
रिफंड स्टेटस की कैसे करें जांच
आयकर विभाग टैक्सपेयर्स को अपने आईटीआर रिफंड चेक (ITR Refund Status Check) करने की अनुमति देता है. वित्त वर्ष के दौरान अपने आईटीआर फाइलिंग के बाद आप अपने इनकम टैक्स रिटर्न का स्टेटस जांच सकते हैं. हालांकि आप रिफंड तभी पा सकते हैं, जबतक कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ओर से प्रोसेस नहीं किया जाता है.
बिना लॉग इन आईटीआर स्टेटस की जांच
- सबसे पहले आयकर विभाग के ई-फाइलिंग पोर्टल पर जाएं.
- अब इनकम टैक्स रिफंड स्टेटस पर क्लिक करें.
- नया पेज ओपेन होने के बाद, आपको पावती संख्या और वैलिड मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा.
- अगले स्टेप में आप ओटीपी दर्ज करें और सबमिट कर दें.
- अब आपके सामने पूरा स्टेटस खुल जाएगा.
इनकम टैक्स रिटर्न की जांच आप यूजर आईडी और पासवर्ड से भी कर सकते हैं. इसके लिए आपको ई-फाइलिंग पोर्टल पर जाकर यूजर और पासवर्ड से लॉग इन करना होगा. इसके बाद आप आईटीआर स्टेटस विकल्प पर क्लिक करके पूरी जानकारी ले सकते हैं.
कैसे और कहां मिलेगा पावती नंबर
इनकम टैक्स की वेबसाइट पर आपको स्टेटस की जांच करने के लिए पावती संख्या की आवश्यकता होती है. पावती संख्या आपको आईटीआर फाइल करके के दौरान मेल पर भेजा जाता है. साथ ही आप इसे इनकम टैक्स की वेबसाइट पर लॉग इन करने के बाद रिटर्न रिसीप्ट डाउनलोड करके ले सकते हैं.