Direct Tax Collection में दर्ज की गई 24% की भारी उछाल! 8 अक्टूबर तक 8.98 लाख करोड़ के पार पहुंचा टैक्स कलेक्शन
Direct Tax Collection: 1 अप्रैल से 8 अक्टूबर 2022 के दौरान इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने 1.53 लाख करोड़ रुपये का रिफंड जारी किया है
Direct Tax Collection: इस फाइनेंशियल ईयर (Financial year) की शुरुआत से लेकर 8 अक्टूबर 2022 तक ग्रास डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन (Direct Tax Collection) बढ़कर 8.98 लाख करोड़ रुपये के पार चला गया है. इसमें पिछले साल की तुलना में 23.8% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. ये जानकारी वित्त मंत्रालय ने रविवार को दी.
नेट टैक्स कलेक्शन (Net Tax Collection) में 16.3% की वृद्धि दर्ज की गई है और यह 7.45 लाख करोड़ के आंकड़े को पार कर गया है. वित्त वर्ष 2022-23 के कुल टैक्स कलेक्शन के अनुमान का यह आकड़ा 52.46% है. ऐसे में इस काफी अच्छा माना जा रहा है.
पर्सनल और कॉर्पोरेट टैक्स में दर्ज की गई बढ़ोतरी
चालू वित्त वर्ष 2022-2023 में अप्रैल से अब तक कॉर्पोरेट इनकम टैक्स (Corporate Income Tax) में 16.73% की बढ़ोतरी दर्ज की गई. वहीं पर्सनल इनकम टैक्स (Personal Income Tax) में 32.30% का इजाफा हुआ. रिफंड के बाद भी वित्त वर्ष 2022-23 नेट कॉरपोरेट इनकम टैक्स कलेक्शन में 16.29% और पर्सनल इनकम टैक्स कलेक्शन में 16.25% के दर से बढ़ा है.
Gross Direct Tax collections for FY 2022-23 upto 8th October, 2022 are at Rs. 8.98 lakh crore, higher by 23.8% over gross collections for corresponding period of preceding yr.
— Income Tax India (@IncomeTaxIndia) October 9, 2022
Net collections at Rs. 7.45 lakh crore are 16.3% higher than net collections for same period last yr. pic.twitter.com/eyMRvzzNTv
डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन में बढ़ोतरी अच्छा संकेत
ज्यादा टैक्स कलेक्शन से यह पता चलता है कि देश में इकोनॉमिक गतिविधि में तेजी आई है. भारत में औद्योगिक उत्पादन और निर्यात में सुस्ती के बावजूद टैक्स कलेक्शन में मजबूती देखी गई है. ऐसे में कुछ एक्सपर्ट्स का यह मानना है कि देश में आर्थिक ग्रोथ में अपनी रफ्तार गंवा दी है लेकिन कंपनियों के मुनाफे की वजह से यह आंकड़े सामने आ रहे हैं. इससे पहले रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) ने भारत की GDP यानी सकल घरेलू उत्पाद के अनुमान को 7.2% से घटाकर 7% पर कर दिया था. इसके साथ ही कई और वैश्विक एजेंसियों ने भी भारत की GDP के अनुमान को घटा दिया है.
इतने करोड़ का रिफंड हुआ जारी
सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेस के अनुसार 1 अप्रैल से 8 अक्टूबर, 2022 के दौरान इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने 1.53 लाख करोड़ रुपये का रिफंड जारी किया है, जो पिछली साल की तुलना में 81% अधिक है. पिछले साल की तुलना में इस साल सितंबर महीने तक निर्यात में 3.5% की कमी दर्ज की गई है और इसके साथ ही चालू वित्त वर्ष में व्यापार घटा दोगुने तक पहुंच गया है. इसके साथ अगस्त में बुनियादी उद्योग की वृद्धि नौ माह के निचले स्तर 3.3 प्रतिशत पर आ गई है.
ये भी पढ़ें-