ITR Scam: सरकार ने किया अलर्ट, महंगा पड़ेगा इनकम टैक्स रिफंड का लोभ, एक गलती से खाली हो जाएगा अकाउंट
Income Tax Fraud Alert: इनकम टैक्स रिफंड का लोभ देकर साइबर ठगों का गिरोह लोगों को अपना निशाना बना रहा है. सरकार ने टैक्यपेयर्स को उनसे बवने के लिए सतर्क किया है...
![ITR Scam: सरकार ने किया अलर्ट, महंगा पड़ेगा इनकम टैक्स रिफंड का लोभ, एक गलती से खाली हो जाएगा अकाउंट Income Tax Return Refund Status fraud alert pib factcheck beware of these to save yourself ITR Scam: सरकार ने किया अलर्ट, महंगा पड़ेगा इनकम टैक्स रिफंड का लोभ, एक गलती से खाली हो जाएगा अकाउंट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/04/a30df567be3cf0cdd495f22e697cb0181691139211552685_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
इनकम टैक्स रिटर्न भरने की डेडलाइन पार हो चुकी है, लेकिन अभी भी पेनल्टी के साथ इनकम टैक्स रिटर्न फाइल किए जा रहे हैं. वहीं दूसरी ओर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की तरफ से आईटीआर को प्रोसेस करने और रिटर्न जारी करने का काम भी जारी है.
बन गया आईटीआर भरने का रिकॉर्ड
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के ई-फाइलिंग पोर्टल पर उपलब्ध डैशबोर्ड के हिसाब से इस साल 11,59,77,120 इंडिविजुअल टैक्सपेयर्स ने रजिस्ट्रेशन कराया, जिनमें से 6,77,42,303 लोगों ने अपना आईटीआर फाइल किया. इस तरह इस साल इनकम टैक्स रिटर्न भरे जाने का रिकॉर्ड बन गया. यह अब किसी भी साल के दौरान भरा गया सबसे ज्यादा आईटीआर है और यह आंकड़ा पिछले साल की तुलना में करीब 1 करोड़ ज्यादा है.
अभी प्रोसेस नहीं हुए करोड़ों आईटीआर
डैशबोर्ड के अनुसार, फाइल किए गए 6.77 करोड़ से ज्यादा आईटीआर में से सिर्फ 5,62,59,216 रिटर्न ही वेरिफाई किए गए हैं. इनमें से इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने 3,44,16,658 रिटर्न को प्रोसेस कर दिया है. इसका मतलब हुआ कि अभी 3.33 करोड़ से ज्यादा इनकम टैक्स रिटर्न प्रोसेस नहीं किए गए हैं और इस तरह करोड़ों लोगों का इनकम टैक्स रिफंड अभी अटका हुआ है.
लोगों को निशाना बना रहे साइबर ठग
साइबर ठगों का गिरोह ऐसे टैक्सपेयर्स को निशाना बना रहा है और उनसे ठगी को अंजाम दे रहा है. वे टैक्सपेयर को नोटिस का रिफंड अथवा किसी गलती के बारे में मैसेज भेज रहे हैं और टैक्सपेयर के डरते ही उसे ठगी का शिकार बना रहे हैं. पीआईबी के एक फैक्टचेक के अनुसार, लोगों को भेजे जा रहे मैसेज में उन्हें कहा जा रहा कि वे अमुक राशि के इनकम टैक्स रिफंड के लिए पात्र पाए गए हैं.
लिंक पर गलती से भी न करें क्लिक
मैसेज में टैक्सपेयर्स को कहा जाता है कि रिफंड का वह पैसा उनके अकाउंट में जल्दी ही क्रेडिट किया जा सकता है. इसके लिए उन्हें बस अकाउंट को वेरिफाई करना है. वेरिफाई करने के लिए मैसेज के साथ में एक लिंक दिया जाता है. अगर आपको भी इस तरह का मैसेज मिले तो भूलकर भी उस लिंक पर क्लिक न करें. पीआईबी फैक्टचेक ने भी कहा है कि ये मैसेज इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ओर से नहीं भेजे जा रहे हैं और टैक्सपेयर इनसे सतर्क रहें.
ये भी पढ़ें: त्योहारों के साथ आ रही है काम की बहार, हर महीने लाखों लोगों को मिलने वाली है नौकरी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)