ITR Filing Benefits: वित्त वर्ष 2021-2022 यानी (Financial Year 2021-2022) और असेसमेंट ईयर 2022-2023 (Assessment Year 2022-2023) के आईटीआर फाइल करने की अंतिम तारीख करीब आ रही है. आप 31 जुलाई 2022 से पहले यह जरूरी काम निपटा लें. बता दें कि जिनकी सैलरी टैक्सेबल इनकम (Taxable Income) के अंडर आती है उनके लिए आईटीआर फाइल (ITR Filing) करना अनिवार्य है. वहीं जिनकी सैलरी टैक्स स्लैब से कम हैं तो उनके लिए यह फाइल करना आवश्यक नहीं हैं, लेकिन एक्सपर्ट्स का यह मानना कम सैलरी के बाद भी आईटीआर फाइल जरूर करना चाहिए.
अगर आप आईटीआर फाइल करने के फायदों के बारे में नहीं जानते हैं तो हम आपको इसके बारे में बताते हैं. आज हम आपको आईटीआर फाइल करने से होने वाले 4 बड़े फायदों के बारे में बताने वाले हैं. जानते हैं इस बारे में-
आईटीआर भरने पर मिलते हैं यह फायदे-
1. लोन लेने में होती है आसानी
जब भी आप किसी बैंक या वित्तीय संस्थान से लोन लेने जाते हैं तो वहां सबसे पहले आपसे इनकम टैक्स रिटर्न (Income Tax Return) की मांग करनी पड़ती है. आईटीआर फाइल करने पर अपने इनकम की पुष्टि कर पाएंगे. आपकी आमदनी के अनुसार की आपको लोन की राशि का निर्धारण किया जाता है.
2. बिजनेस करने में होती है मदद
जब भी कोई सरकारी संस्थान किसी कंपनी के साथ कारोबार करती है तो ऐसी स्थिति में उस कारोबार का आईटीआर चेक करती है. अगर आपके पास पिछले दो साल का आईटीआर है तो ऐसे में आपको कारोबार करने में मदद मिलती है.
3. प्रॉपर्टी खरीदने और बेचने होती है आसानी
वहीं किसी भी प्रॉपर्टी को खरीदने और बेचने के लिए आजकल आईटीआर की आवश्यकता पड़ती है. इसके बाद में आपको इनकम टैक्स के नोटिस का खतरा नहीं रहता है.
4. बीमा कवर लेने में होती है आसानी
वहीं किसी भी बड़ा बीना कवर लेने के लिए भी कंपनियां कई बार आईटीआर की मांग करती है. इससे कंपनी यह परखती है कि आपकी सालाना इनकम कितनी है और फिर इसी आधार पर आपको बीमा कवर देती हैं.
ये भी पढ़ें-