आज से टैक्स नियमों में होगा ये बड़ा बदलाव, जानिए आपकी जेब पर क्या होगा असर
नए वित्त वर्ष के आने के साथ ही आपके इनकम टैक्स से जुड़े कई नियम भी बदलने वाले हैं. इन बदलावों को जानना आपके लिए बेहद जरूरी है क्योंकि इनका सीधा असर आप पर पड़ने वाला है.
नई दिल्लीः आज यानी 1 अप्रैल 2018 से नया नया वित्त वर्ष शुरू हो गया है. नए वित्त वर्ष के आने के साथ ही आपके इनकम टैक्स से जुड़े कई नियम भी बदलने वाले हैं. इन बदलावों को जानना आपके लिए बेहद जरूरी है क्योंकि इनका सीधा असर आप पर पड़ने वाला है. जानिए आपके लिए कौन से नियमों में बदलाव होने वाले हैं?
LTCG टैक्स दोबारा से लागू LTCG टैक्स अब दोबारा से लागू होगा. जो निवेशक शेयर बाजार में निवेश करते हैं उनके लिए ये ध्यान रखना जरूरी है कि आज यानी 1 अप्रैल से शेयर बाजार, इक्विटी म्यूचुअल फंड, में किए निवेश पर अगर 1 साल में एक लाख रुपये से ज्यादा का फायदा होता है तो आपको LTCG (लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स) देना होगा. हालांकि इसके तहत 1 फरवरी 2018 के बाद से किया गया निवेश शामिल है और इससे पहले का मुनाफा टैक्स मुक्त रहेगा.
इनकम टैक्स पर सेस की बढ़ोतरी इस बार आपके इनकम टैक्स पर सेस की बढ़ोतरी की जाएगी. इस बार 1 फरवरी को पेश हुए बजट में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने इनकम टैक्स पर लगने वाले हेल्थ और एजूकेशन सेस को 3 फीसदी से बढ़ाकर 4 फीसदी कर दिया था. इसके चलते 1 अप्रैल से आपके इनकम टैक्स पर हेल्थ और एजूकेशन टैक्स 1 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ लागू होगा.
स्टैंडर्ड डिडक्शन सैलरीड क्लास के लोगों को 40 हजार रुपये का स्टैंडर्ड डिडक्शन मिलेगा और इसके तहत आपकी सैलरी से 40,000 रुपये की सीमा को छोड़कर बाकी सैलरी पर इनकम टैक्स लगेगा.
वरिष्ठ नागरिकों को ज्यादा टैक्स छूट इस बार वरिष्ठ नागरिकों को ज्यादा टैक्स छूट दी जाएगी. वरिष्ठ नागरिकों को पोस्ट ऑफिस और बैंकों से मिले 50,000 रुपये तक के ब्याज को टैक्स फ्री कर दिया गया है. फिलहाल आयकर कानून के तहत किसी व्यक्ति को ब्याज से मिले 10,000 रुपये तक की इनकम टैक्स छूट होती है.
इलाज पर खर्च के लिए टैक्स छूट बढ़ी नौकरीपेशा लोगों को बड़ी राहत देते हुए इलाज पर खर्च के लिए टैक्स छूट बढ़ा दी गई है. मौजूदा समय में 80डीडीबी के तहत 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को 60,000 रुपये और 80 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को 80,000 रुपये की टैक्स छूट मिलती है जबकि अब से ये बढ़कर 1 लाख रुपये हो जाएगी.
प्रधानमंत्री वय वंदना योजना इस बार से सरकार प्रधानमंत्री वय वंदना योजना लागू करने जा रही है. 1 अप्रैल से प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के तहत निवेश की सीमा को 7.5 लाख रुपये से बढ़ाकर 15 लाख रुपये कर दिया गया है. इस योजना के तहत जमा राशि पर 8 फीसदी का निश्चित ब्याज मिलता है. सरकार ने इस य़ोजना की समयसीमा भी बढ़ाकर 2020 तक के लिए कर दी है.