Income Tax Savings: 12 से 15 लाख तक है सालाना इनकम? जानें पुरानी या फिर नई टैक्स व्यवस्था में होगी ज्यादा बचत
Tax Saving Tips: अगर आपकी सालाना इनकम 12 से 15 लाख रुपये है और आप ज्यादा टैक्स बचाना चाहते हैं तो इन तरीकों से टैक्स की सेविंग कर सकते हैं.
Income Tax Saving Tips: सरकार नई इनकम टैक्स व्यवस्था को आकर्षक बनाने के प्रयास में जुटी हुई है. इस कारण, बजट 2023—24 में सरकार ने 7 लाख रुपये तक के सालाना इनकम पर टैक्स में छूट दी है. अगर आपकी सालाना इनकम ज्यादा है और आप पुरानी टैक्स व्यवस्था के तहत कटौती का दावा नहीं कर सकते हैं तो नई टैक्स रिजिम आपके लिए बेहतर होगी.
अगर आप पुरानी टैक्स व्यवस्था के तहत टैक्स छूट का दावा करने के लिए योग्य हैं तो आपको टैक्स छूट में ज्यादा लाभ मिल सकता है. आइए जानते हैं अगर आपकी इनकम 12 से 15 लाख के बीच में हैं तो आपको पुरानी कर व्यवस्था के तहत कितने रुपये तक की कटौती की आवश्यकता होगी और टैक्स छूट कैसे पा सकते हैं.
पुरानी टैक्स व्यवस्था के तहत कितने कटौती की आवश्यकता
अगर आपकी सालाना इनकम 12 लाख रुपये से लेकर 15 लाख रुपये के बीच है तो पुरानी कर व्यवस्था का विकल्प चुन सकते हैं और कई कटौतियों का उपयोग करके नई टैक्स व्यवस्था से ज्यादा के टैक्स की बचत कर सकते हैं.
अगर 12 लाख रुपये की सालाना इनकम है तो पुरानी टैक्स व्यवस्था के तहत आपको 3.5 लाख रुपये की कटौती की आवश्यकता होगी, जिसके बाद 82,500 रुपये का टैक्स देना होगा. वहीं 13 लाख रुपये पर 3.62 लाख की कटौती के बाद 1.03 लाख का टैक्स भुगतान करना होगा. 14 लाख रुपये की इनकम पर 3.75 लाख रुपये की कटौती करनी होगी, फिर नई टैक्स व्यवस्था के समान 1.2 लाख रुपये का टैक्स देना होगा, जबकि 15 लाख रुपये की इनकम पर 4.08 लाख रुपये के टैक्स कटौती की आवश्यकता होगी, जिसके बाद 1.4 लाख रुपये का टैक्स भरना होगा.
कैसे कर सकते हैं ज्यादा टैक्स बचत
पुरानी टैक्स व्यवस्था के तहत कुछ विकल्प ऐसे हैं, जिनका चुनाव करके आप ज्यादा टैक्स सेविंग कर सकते हैं. पुरानी टैक्स व्यवस्था के तहत 5 लाख रुपये तक की टैक्स सेविंग कर सकते हैं.
- सेक्शन 80सी के तहत 1.5 लाख रुपये
- होम लोन या एचआरए पर 2 लाख रुपये
- सेक्शन 80सीसीडी (1बी) के तहत एनपीएस निवेश पर 50,000 रुपये
- धारा 80डी के तहत स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम पर 50,000 रुपये
ये भी पढ़ें
Mukesh Ambani: मुकेश अंबानी की बड़ी छलांग, टॉप-10 में हुई एंट्री, जानिए कितनी बढ़ी नेटवर्थ