एक्सप्लोरर

चुनाव परिणाम 2024

(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)

भारत की विकास गाथा का हिस्‍सा बन बढ़ाएं अपनी कमाई, बेहतर रिटर्न के लिए चुनें ये विकल्‍प 

ऊंची महंगाई के वातावरण के शांत पड़ने (ऊंचे बेस की वजह से), एनर्जी कीमतों में नरमी और कंपनियों की कमाई में शानदार बढ़त भारतीय बाजार के लिए अहम संकेतक हैं.

"यह सबसे अच्छा समय था, यह सबसे बुरा समय था" चार्ल्‍स डिकेंस के अ टेल ऑफ टू सिटीज की यह शुरुआती पंक्ति है और यह संभवत: बाजार के मौजूदा परिदृश्‍य को सटीक तरीके से बताती है. हमारे सामने तरक्‍की का लंबा रास्‍ता है, लेकिन वैश्‍विक सुस्‍ती, भू-राजनीतिक मसलों, ऊंची ब्‍याज दरों जैसे तमाम मसलों का शोर भी है. भारतीय बाजारों में करीब 18 महीने तक की तेजी के बाद पिछले एक साल में मिलाजुला रुख देखा गया. बाजार उतार-चढ़ाव वाला रहा है, लेकिन इसके लिए यह कोई असामान्‍य बात नहीं है. एक एसेट क्‍लास के रूप में देखें तो इक्विटीज यानी शेयरों में ऊंचा जोख‍िम रहता है और इसलिए उतार-चढ़ाव तो इक्विटी निवेश का एक हिस्‍सा है. लेकिन इसमें एक अच्‍छी बात यह है कि जितनी लंबी अवध‍ि तक निवेश बनाए रहें, उतार-चढ़ाव का तत्‍व सीमित होता जाता है. इसलिए दीर्घकालिक रूप में इक्विटी सर्वश्रेष्‍ठ एसेट क्‍लास हैं और लॉन्‍ग टर्म के लिए हम भारतीय बाजारों के लिए सकारात्‍मक बने हुए हैं. 

यह सिर्फ इसकी वजह से नहीं है कि एक लंबे समय अवध‍ि में उतार-चढ़ाव का असर सीमित हो जाता है, बल्कि इससे भी ज्‍यादा इस वजह से है कि भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था और यहां के कॉरपोरेट में तरक्‍की की बेहतरीन संभावनाएं हैं, स्‍थायी-मजबूत सरकार और नीतियों का दौर है तथा वैश्विक मंच पर पहले से काफी बेहतर स्थिति (जीडीपी के प्रतिशत में निर्यात सात साल के ऊंचे स्‍तर पर) है. इसके अलावा, हम जबरदस्‍त टैक्‍स कलेक्‍शन, बचत दर में सुधार और भारतीय कंपनियों के बहीखातों में सुधार देख रहे हैं. इन सबकी वजह से निवेश और खर्च की दर भी सुधरती है और अर्थव्‍यवस्‍था की वृद्धि दर भी. करीब पांच साल के अंतराल के बाद क्षमता इस्‍तेमाल 75 फीसद तक पहुंच गई है, जिसकी वजह से हम मध्‍यम अवध‍ि में पूंजीगत व्‍यय में सुधार की जमीन तैयार होते देख रहे हैं. 

विकसित देशों में कम रहेगा आर्थिक मंदी या सुस्‍ती का असर

अब इस पर बहस की जा सकती है कि खासकर विकसित देशों में मंदी या सुस्‍ती का असर कम रहेगा या व्‍यापक रहेगा, या महंगाई टिकने वाला होगा या कुछ समय के लिए. लेकिन कमोडिटीज और एनर्जी की कीमतों (ऊर्जा आयात का हिस्‍सा जीडीपी के 4 फीसद तक होता है) में कमी आई है जो कुछ राहत की बात है. हम पूरे भरोसे से यह नहीं कह सकते कि मार्जिन का दबाव कम हुआ है, लेकिन यह जरूर कह सकते हैं कि अब चीजें सही दिशा में जा रही हैं, कम से कम कमोडिटी उपभोग के मामले में. 

हालांकि, कई ऐसे जोख‍िम हैं जिनका हमें ध्‍यान रखना होगा. पहला, अनिश्चित भू-राजनीतिक परिदृश्‍य और सप्‍लाई चेन की निरंतरता के मसले लंबे समय तक बने रहने वाले हैं. दूसरा, अब करीब एक दशक के कम ब्‍याज दरों और आसान नकदी के माहौल से ऊंची ब्‍याज दरों और नकदी में सख्‍ती वाले माहौल की तरफ बढ़ा जा रहा है. पहले जोख‍िम की वजह से महंगाई न सिर्फ भारत बल्कि पूरी दुनिया के लिए चिंता है और हमने यह देखा है कि केंद्रीय बैंक सख्‍त मौद्रिक नीतियों से इस पर अंकुश के लिए कोशिश में लगे हुए हैं. 

भारत की आर्थिक स्थिति

भारत में हमें कुछ और समस्‍याओं के शुरुआती संकेत मिल रहे हैं- विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट आ रही है, व्‍यापार घाटा ऊंचाई पर है और रुपए में काफी कमजोरी है. महंगाई लगातार ऊंचाई पर बनी  हुई है और पिछले करीब तीन तिमाहियों से यह रिजर्व बैंक के 6% के सुविधाजनक स्‍तर से ऊपर है. कई दूसरे देशों के मुकाबले हमने बेहतर प्रदर्शन किया है और हमारी ग्रोथ रेट भी बहुत अच्‍छी है, लेकिन अर्थव्‍यवस्‍था की इस अलग राह या बेहतरीन प्रदर्शन से जरूरी नहीं कि बाजार एक-दूसरे से जुड़े नहीं हों, भले ही प्रदर्शन कितना ही बढ़ि‍या हो. इसलिए इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है कि शॉर्ट टर्म में हमारे बाजार भी दूसरे बाजारों के साथ ही चलेंगे. 

वैश्विक तरक्‍की में मौजूदा अनिश्चिचता के माहौल को देखते हुए बाजारों के लिए मौजूदा साल काफी चुनौतियों वाला हो सकता है. वैश्विक स्‍तर पर और भारत में ऊंची ब्‍याज दरों की वजह से शेयरों के वैल्‍युएशन में उस बढ़त पर जोख‍िम आ सकता है, जिसका हाल में भारतीय बाजारों को फायदा मिला है. इसके अलावा भारत के कई राज्‍यों में मानसून अनियमित रहने की वजह से खाद्य महंगाई भी ऊंचाई पर रहने की आशंका है. 

किन सेक्‍टर्स में दिख रहे हैं मजबूती के संकेत?

किसी फंड हाउस में हर फंड मैनेजर अपने उत्‍पाद के मैंडेट के मुताबिक निवेश का तरीका अपनाता है. इसी तरह देखें तो हम आमतौर पर वित्‍तीय, औद्योगिक और कंज्‍यूमर डिस्क्रेशनेरी  (जिसका नेतृत्‍व ऑटो करता है) सेगमेंट के लिए सकारात्‍मक नजरिया रखते हैं. वित्‍तीय सेगमेंट (खासकर बैंक) अब ऐसी स्थिति में हैं जहां कर्ज की मांग और उसकी उठाव बढ़ रही है और इसके साथ ही बैंकों का बहीखाता सुधरा है, बैंक के पास अच्‍छी पूंजी है. कंज्‍यूमर डिस्क्रेशनेरी  सेक्‍टर में हम ऑटो जैसे कुछ सेगमेंट के लिए सकारात्‍मक हैं जहां मंदी के एक दौर के बाद अब सुधार देखा जा रहा है. इनमें कई अच्‍छी चीजें हुई हैं- कच्‍चे माल की कीमतों में नरमी आई है, सप्‍लाई चेन की समस्‍याएं कम हुई हैं और खासकर इलेक्ट्रिक/हाइब्रिड प्‍लेटफॉर्म पर कंपनियों ने नए उत्‍पाद लॉन्‍च किए हैं. हम इस सेक्‍टर को लेकर पॉजिटिव हैं, लेकिन आगे हम चुनींदा शेयरों पर ही भरोसा करेंगे और बॉटम-अप रवैया ज्‍यादा अपनाएंगे. 
यह देखते हुए कि हाल के दिनों में इस सेक्‍टर ने बाजार की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया है. इंडस्ट्रियल सेक्‍टर की बात करें तो स्‍वदेशीकरण पर जोर देने, मेक इन इंडिया/प्रोडक्‍टशन लिंक्‍ड इनवेस्‍टमेंट स्‍कीम जैसी अनुकूल नीतियों का फायदा मिलेगा. भारत मैन्‍युफैक्‍चरिंग के लिए एक वातावरण तैयार कर रहा है और प्रतिस्‍पर्धी लागत ढांचे से भारत को अपने मैन्‍युफैक्‍चरिंग ताकत को विकसित करने में मदद मिलेगी. इसके अलावा, वैश्विक स्‍तर पर देखें तो मैन्‍यूफैक्‍चरिंग के लिए चीन पर अत्‍यध‍िक निर्भरता रही है, लेकिन हाल के भू-राजनीतिक घटनाओं की वजह से अब इसमें बदलाव आ सकता है. भारत इस संभावित बदलाव का फायदा उठाने के लिए कदम उठा रहा है.  
जब बहस वैल्‍यू और ग्रोथ की होती है तो हम ग्रोथ ऐट रीजनेबल प्राइस (GARP) यानी वाजिब कीमत पर वृद्धि के मध्‍यम मार्ग को पसंद करते हैं. यह निवेश का एक सरल लेकिन प्रभावी सिद्धांत है और समय-समय पर इसका परीक्षण किया जा चुका है. जब हम ग्रोथ के लिए शेयरों में निवेश करते हैं, तो उतना ही अहम यह देखना होता है कि हम ग्रोथ के लिए क्‍या कीमत चुकाते हैं.  GARP निवेश के इन दो सिद्धांतों के बीच संतुलन बनाता है और इसलिए आपको दोनों का फायदा मिलता है. बाजार आशावाद और निराशावाद के दो किनारों के बीच घूमता रहता है- जिसमें हम किसी कीमत में बढ़त और साथ में वैल्‍यू को लेकर बहुत ज्‍यादा सतर्कता भी देखते हैं. GARP से इस बात में मदद मिलती है कि हम अतिशय ओवरप्राइसिंग और वैल्‍यू के जाल में फंसने से बचें. 

वैश्विक सूचकांकों की तुलना में भारत का प्रदर्शन बेहतर

हमारे शेयरों के वैल्‍यूएशन दायरे में नहीं हैं, संभवत: यह कमाई में अच्‍छी अनुमानित बढ़त का असर हो सकता है. भारत ने ज्‍यादातर वैश्विक सूचकांकों से बेहतर प्रदर्शन तो किया ही है, लेकिन पहली बात- पिछले दो साल में कॉरपोरेट की कमाई में अच्‍छी बढ़त और अगले दो साल में भी बेहतरीन प्रदर्शन की उम्‍मीद और दूसरे- रिजर्व बैंक और सरकार के द्वारा वाजिब तरीके से मैक्रो इकोनॉमिक मैनेजमेंट की वजह से भारत दुनियाभर में उतार-चढ़ाव और घबराहट के बीच भी टिककर खड़ा रहा. 
लेकिन कई ऐसे जोखि‍म हैं जिनसे भारत पूरी तरह से बच नहीं पाया है. हम बाजारों में समय-समय पर गिरावट या तुलनात्‍मक रूप से खराब प्रदर्शन की बात से इंकार नहीं कर सकते. लेकिन ऐसे हालात आते भी हैं तो वे छोटी अवध‍ि के लिए होंगे और क्षणभंगुर प्रकृति के होंगे. हम यह मान सकते हैं कि भारतीय बाजाार लंबे समय के लिए एक मजबूत निवेश विकल्‍प हैं जिनसे ग्रोथ हासिल की जा सकती है. ऊंची महंगाई के वातावरण के शांत पड़ने (ऊंचे बेस की वजह से), एनर्जी कीमतों में नरमी और कंपनियों की कमाई में शानदार बढ़त भारतीय बाजार के लिए अहम संकेतक हैं. वैश्‍विक घटनाओं और भू-राजनीतिक कार्रवाइयों से होने वाले जोख‍िम बने हुए हैं, फिर भी  हमारा मानना है कि भारत बेहतर हालात में है. 

(लेखक श्रीनिवास राव रावुरी PGIM इंडिया म्‍यूचुअल फंड के CIO हैं. प्रकाशित विचार उनके निजी हैं. निवेश करने से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्‍य ले लें.)  

और देखें
Advertisement
Advertisement
25°C
New Delhi
Rain: 100mm
Humidity: 97%
Wind: WNW 47km/h
Advertisement

टॉप हेडलाइंस

Sambhal Jama Masjid: संभल में पत्थरबाजी, 10 हिरासत में, 2 की मौत, सपा, बसपा ने सरकार पर लगाए आरोप, बीजेपी ने विपक्ष को घेरा
संभल में पत्थरबाजी, 10 हिरासत में, 2 की मौत, सपा, बसपा ने सरकार पर लगाए आरोप, बीजेपी ने विपक्ष को घेरा
'संसद के शीतकालीन सत्र में हो अडानी-मणिपुर मुद्दे पर चर्चा', सर्वदलीय बैठक में कांग्रेस की मांग
'संसद के शीतकालीन सत्र में हो अडानी-मणिपुर मुद्दे पर चर्चा', सर्वदलीय बैठक में कांग्रेस की मांग
जब अनन्या पांडे को लेकर उड़ाई गई अफवाहें, बॉयफ्रेंड को धोखा देने का लगाया था आरोप
जब अनन्या पांडे को लेकर उड़ाई गई अफवाहें, बॉयफ्रेंड को धोखा देने का लगाया था आरोप
किसी को मिली खुशी किसी को मायूसी... झारखंड में जीत और हार का स्वाद चखने वाले VIP नेता
किसी को मिली खुशी किसी को मायूसी... झारखंड में जीत और हार का स्वाद चखने वाले VIP नेता
Advertisement
ABP Premium

वीडियोज

Breaking News : Maharashtra में शपथग्रहण को लेकर आई बड़ी खबर, इस दिन होगा कार्यक्रमMaharashtra New CM : 'जीत के बाद जनता खुश नहीं'-चुनावी नतीजों पर भड़के संजय राउत!Breaking News : Maharashtra में BJP-शिंदे गुट के नेताओं की बड़ी बैठक | Eknath shindeSambhal Clash News :  'बूथ लूटेंगे तो पत्थर चलेंगे'-संभल विवाद पर रामगोपाल का बड़ा बयान

फोटो गैलरी

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
Sambhal Jama Masjid: संभल में पत्थरबाजी, 10 हिरासत में, 2 की मौत, सपा, बसपा ने सरकार पर लगाए आरोप, बीजेपी ने विपक्ष को घेरा
संभल में पत्थरबाजी, 10 हिरासत में, 2 की मौत, सपा, बसपा ने सरकार पर लगाए आरोप, बीजेपी ने विपक्ष को घेरा
'संसद के शीतकालीन सत्र में हो अडानी-मणिपुर मुद्दे पर चर्चा', सर्वदलीय बैठक में कांग्रेस की मांग
'संसद के शीतकालीन सत्र में हो अडानी-मणिपुर मुद्दे पर चर्चा', सर्वदलीय बैठक में कांग्रेस की मांग
जब अनन्या पांडे को लेकर उड़ाई गई अफवाहें, बॉयफ्रेंड को धोखा देने का लगाया था आरोप
जब अनन्या पांडे को लेकर उड़ाई गई अफवाहें, बॉयफ्रेंड को धोखा देने का लगाया था आरोप
किसी को मिली खुशी किसी को मायूसी... झारखंड में जीत और हार का स्वाद चखने वाले VIP नेता
किसी को मिली खुशी किसी को मायूसी... झारखंड में जीत और हार का स्वाद चखने वाले VIP नेता
क्या मंगल ग्रह पर बिना पानी के भी रह सकते हैं लोग? जानिए क्या कहता है साइंस
क्या मंगल ग्रह पर बिना पानी के भी रह सकते हैं लोग? जानिए क्या कहता है साइंस
बस का टिकट बुक करने का सही वक्त कौन-सा, जिससे सबसे कम लगता है किराया?
बस का टिकट बुक करने का सही वक्त कौन-सा, जिससे सबसे कम लगता है किराया?
Maharashtra Election Results 2024: बीजेपी ने सीधी लड़ाई में कांग्रेस को फुटबॉल बना दिया, आंकड़े दे रहे गवाही
बीजेपी ने सीधी लड़ाई में कांग्रेस को फुटबॉल बना दिया, आंकड़े दे रहे गवाही
कैसे गिफ्ट किया जाता है स्टॉक्स और म्यूचुअल फंड, ये है पूरा प्रोसेस
कैसे गिफ्ट किया जाता है स्टॉक्स और म्यूचुअल फंड, ये है पूरा प्रोसेस
Embed widget