Financial Services NCD: अब ये कंपनी लेकर आ रही 350 करोड़ का नॉन-कंवर्टिबल डिबेंचर, जानिए पूरी डिटेल्स
इनक्रेड फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड अपना नॉन-कंवर्टिबल डिबेंचर लेकर आ रही है. यह इश्यू 9 जनवरी 2023 को खुलेगा और 27 जनवरी को बंद होगा.
InCred Financial Services NCD : देश में नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) इनक्रेड फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (InCred Financial Services) ने रिडीमेबल नॉन-कंवर्टिबल डिबेंचर (NCDs) के पब्लिक इश्यू लाने की बात कही है. इनक्रेड फाइनेंशियल का कहना है कि 1000 रुपये के अंकित मूल्य वाले 175 करोड़ रुपये मूल्य के बेस इश्यू के साथ 175 करोड़ रुपये मूल्य तक के ओवरसब्सक्रिप्शन ऑप्शन के साथ कुल 350 करोड़ रुपये (इश्यू) मूल्य के सिक्योर्ड, रिडीमेबल नॉन-कंवर्टिबल डिबेंचर के पब्लिक इश्यू का ऐलान कर दिया है.
9 जनवरी को खुलेगा एनसीडी
इनक्रेड कंपनी ((InCred Company) का यह इश्यू आने वाली 9 जनवरी 2023 (सोमवार) को खुलेगा, साथ ही 27 जनवरी, 2023 (शुक्रवार) को बंद होगा. इस इश्यू के तहत प्रस्तावित एनसीडी को क्रिसिल रेटिंग्स लिमिटेड (Crisil Ratings Limited) की ओर से क्रिसिल ए+/स्टेबल रेटिंग दी गई है. जेएम फाइनेंशियल लिमिटेड इस इश्यू के लीड मैनेजर हैं.
जुटाई रकम से होगा कर्ज माफ़
मालूम हो कि इन एनसीडी के पब्लिक इश्यू से कंपनी जुटाई रकम का 75 फीसदी हिस्सा कर्ज को निपटने में करेगी. साथ ही फाइनेंसिंग और कंपनी के मौजूदा कर्जों के मूलधन और ब्याज के रिपेमेंट के लिए इस्तेमाल किया जाएगा. वही बाकी रकम का इस्तेमाल सामान्य कॉरपोरेट जरूरतों के लिए नहीं होगा.
एनसीडी से जुड़ी कुछ अहम बातें
- एनसीडी के तहत 9.45 फीसदी से लेकर 10 फीसदी तक का कूपन रेट मिल जाता है.
- इसमें आपको तिमाही एवं सालाना आधार पर ब्याज का ऑप्शन मिल जाता है.
- इन NCDs की दो अवधि है जो 27 माह और 39 माह है.
- हर सीरीज की एनसीडी के कूपन रेट और अवधि के लिए इश्यू स्ट्रक्चर के टेबल पर ध्यान दें.
- इनकी लिस्टिंग बीएसई लिमिटेड और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड पर होनी है. बीएसई डेजिगनेटेड स्टॉक एक्सचेंज होगा.
- Incred का यह NCD ऐसे समय में आ रहा है जब कई कंपनियां नॉन-कंवर्टिबल डिबेंचर के जरिए पैसे जुटाने पर ध्यान दे रही हैं.
यह भी पढ़ें- LIC Pension Plan: आजीवन पेंशन के लिए LIC के इस प्लान में करें निवेश, बढ़ाई गई एन्युटी दर, जानिए क्या है प्लान