Indegene Limited IPO: हफ्ते के पहले ही दिन आईपीओ में पैसा लगाने वालों के लिए खुशखबरी है. आज से इंडीजीन का 1841.76 करोड़ रुपये का आईपीओ खुल गया है. इस आईपीओ में आप सोमवार 6 मई से 8 मई तक निवेश कर सकते हैं. खुलने से पहले ही आईपीओ ग्रे मार्केट में तगड़े लिस्टिंग के संकेत दे रहा था. अगर आप भी इसमें बोली लगाने के बारे में सोच रहे हैं तो हम आपको इसके प्राइस बैंड से लेकर अन्य डिटेल्स के बारे में बता रहे हैं.
कितना तय हुआ प्राइस बैंड?
1998 में स्थापित की गई इंडीजीन लिमिटेड एक बायोफार्मास्यूटिकल, एमर्जिंग बायोटेक और मेडिकल डिवाइस बनाने वाली कंपनी है जो इस आईपीओ के जरिए 1841.76 करोड़ रुपये मार्केट से जुटाने की कोशिश कर रही है. इस आईपीओ में आप आज यानी सोमवार से पैसे लगा सकते हैं. कंपनी ने 2 रुपये प्रति शेयर के फेस वैल्यू पर इसका प्राइस बैंड 430 रुपये से लेकर 452 रुपये प्रति शेयर के बीच तय किया है. कंपनी इस आईपीओ के जरिए कुल 40,746,891 शेयर बेचने वाली है. इसमें से 760 करोड़ रुपये के फ्रेश और 1,081.76 करोड़ रुपये के शेयर ऑफर फॉर सेल के जरिए बेचे जा रहे हैं. वहीं कंपनी ने अपने कर्मचारियों के लिए प्रति शेयर 30 रुपये डिस्काउंट का ऐलान किया है.
जानें आईपीओ से जुड़े जरूरी डेट्स
कंपनी के शेयरों का अलॉटमेंट सब्सक्राइबर्स को 9 मई को करेगी. वहीं असफल निवेशकों को रिफंड 10 मई को प्राप्त होगा. डीमैट खाते में शेयर कंपनी द्वारा 10 मई को ही ट्रांसफर किए जाएंगे. वहीं शेयरों की लिस्टिंग 13 मई को होगी. शेयरों की लिस्टिंग BSE और NSE पर होगी. कंपनी ने 33 शेयरों का एक लॉट तय किया है. ऐसे में खुदरा निवेशक आईपीओ में कम से कम 14,916 रुपये और अधिकतम 13 लॉट यानी 1,93,908 रुपये का निवेश कर सकते हैं.
ग्रे मार्केट में कैसा है प्रदर्शन?
सोमवार यानी 6 मई को खुले इस आईपीओ का ग्रे मार्केट में भी शानदार प्रदर्शन जारी है.investorgain.com के मुताबिक आज यह 262 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है. ऐसे में यह तय प्राइस बैंड से करीब 57.96 फीसदी ज्यादा है. अगर लिस्टिंग के दिन तक यह स्थिति बनी रहती है तो ऐसे में स्टॉक मार्केट में कंपनी के शेयर 714 रुपये पर लिस्ट हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें-