Multibagger Return: आजादी के 75वें वर्ष पूरे होने पर पूरा भारत जश्न मना रहा है. एक साल पहले 15 अगस्त 2021 को आजादी के अमृत महोत्व की शुरुआत हुई थी. और तब से लेकर आज तक इस दौरान जिन निवेशकों ने शेयर बाजार में लिस्टेड इन शेयरों में निवेश किया था उन्हें मल्टीबैगर रिटर्न मिला है. इस दौरान बाजार में भारी गिरावट भी आई, जब यूक्रेन-रुस के युद्ध, उसके चलते कमोडिटी के दामों में तेजी, आसमान छूती महंगाई और ब्याज दरों में उछाल के चलते बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिली. बावजूद इसके कुछ कंपनियों के शेयर बाजार में डटे रहे और निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. 


पिछले 12 महीनों में जिन शेयरों ने अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है डालते उनपर एक नजर. 


फुटवियर बनाने वाली कंपनी मिरजा इंटरनेशनल के शेयर ने आजादी के अमृतकाल के दौरान 425 फीसदी का रिटर्न दिया है. ठीक एक वर्ष पहले मिरजा इंटरनेशनल का शेयर 58 रुपये पर ट्रेड कर रहा था जो अब 304.95 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. इसके बाद बारी आती है आईटी कंपनी 3i Infotech की जिसके शेयर ने निवेशकों को 410 फीसदी का रिटर्न दिया है. 3i Infotech का शेयर एक साल की अवधि में 7.99 रुपये से 40.7 रुपये पर जा पहुंचा है.  


इसके बाद बारी आती है तीन अडानी समूह के कंपनियों की. जिसमें अडानी पावर ने अपने निवेशकों को 305 फीसदी का रिटर्न दिया है. एक साल के अवधि में शेयर ने 85 रुपये से 345 रुपये तक का सफर तय किया है. तो अडानी टोटल गैस का शेयर 909 रुपये से 3423 रुपये तक जा पहुंचा है और आजादी के अमृतकाल में इस शेयर ने निवेशकों ने 276 फीसदी का रिटर्न दिया है. इसके बाद बारी आती है अडानी ट्रांसमिशन के शेयर की जिसने 266 फीसदी का रिटर्न दिया है. एक साल में अडानी ट्रांसमिशन के शेयर ने 965 रुपये से 3535 रुपये का सफर तय किया है. 


Cantabil Retail India के शेयर ने 259 फीसदी का रिटर्न दिया है और एक साल में शेयर 383 रुपये से 1375 रुपये तक जा पहुंचा है. जिंदल वर्ल्डवाइड के शेयर ने 211 फीसदी का रिटर्न दिया है और शेयर ने एक साल में 69 रुपये से 215.25 रुपये तक का सफर तय किया है. 


बहरहाल जो विदेशी निवेशक भारत से अपना पैसा वापस निकाल रहे थे वे वापस लौटने लगे हैं. डेढ़ महीने में इन निवेशकों ने 17000 करोड़ रुपये के करीब निवेश किया है और माना जा रहा है आने वाले दिनों में और भी निवेश देखने को मिल सकता है. ऐसे में बाजार में तेजी जारी रहने की उम्मीद जताई जा रही है जिसका फायदा कई शेयरों को मिल सकता है. 


ये भी पढ़ें


HDFC और HDFC बैंक का मर्जर प्रोसेस आगे बढ़ा, CCI ने भी दी विलय को मंजूरी


Petrol Diesel Rate: स्वतंत्रता दिवस पर जान लें पेट्रोल डीजल के रेट क्या हैं, गाड़ी की टंकी फुल कराने में आएगा कितना खर्च