(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Independence Day 2024: स्वतंत्रता दिवस पर क्या शेयर बाजार और बैंकों में रहेगी छुट्टी? जानें काम की खबर
Independence Day 2024: 15 अगस्त यानी कल गुरुवार को पूरे देश में स्वतंत्रता दिवस का राष्ट्रीय पर्व मनाया जाएगा. अगर आपको बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम निपटाना है तो जान लें कि कल बैंक बंद रहेंगे या नहीं.
Bank Holiday on Independence Day 2024: अगस्त का आधा महीना बीत चुका है और कल यानी 15 अगस्त को पूरे देश में बड़ी धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस का त्योहार मनाया जाएगा. यह एक राष्ट्रीय पर्व है, इस कारण देश के सभी सरकारी और गैर सरकारी संस्थाएं बंद रहेगी. इसमें बैंक भी शामिल है. अगर आपको बैंकों से जुड़ा कोई जरूरी वित्तीय काम निपटाना है तो इसे आज ही पूरा कर लें क्योंकि कल पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की छुट्टियों की लिस्ट के मुताबिक 15 अगस्त के अलावा अगले 15 दिनों में अलग-अलग त्योहारों के कारण बैंकों में बहुत से दिन अवकाश रहने वाला है.
अगस्त में बैंकों में इतने दिन रहेगी छुट्टी
कल यानी 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर सभी सरकारी, प्राइवेट और ग्रामीण बैंकों में अवकाश रहने वाला है. इसके बाद 16 और 17 अगस्त को बैंकों में सामान्य रूप से कामकाज होगा. इसके बाद 18 अगस्त को रविवार के कारण पूरे देश में बैंकों में अवकाश रहने वाला है. वहीं 19 अगस्त को देश भर में रक्षाबंधन/झूलना पूर्णिमा/बीर बिक्रम किशोर माणिक्य बहादुर के जन्मदिन के कारण अगरतला, अहमदाबाद, भुवनेश्वर, देहरादून, जयपुर, कानपुर, लखनऊ और शिमला में बैंक बंद रहेंगे.
वहीं 20 अगस्त को श्री नारायण गुरु जयंती के कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंकों में अवकाश रहने वाला है. इसके बाद 24 अगस्त को चौथे शनिवार के बैंकों में अवकाश रहेगा. 25 अगस्त को रविवार के कारण बैंक में छुट्टी रहेगी. 26 अगस्त को पूरे देश में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जाएगा. ऐसे में इस दिन अहमदाबाद, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, देहरादून, गंगटोक, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, पटना, रायपुर, रांची, शिमला और शिलांग में बैंक बंद रहेंगे.
बैंक बंद होने पर ऐसे निपटाएं काम
अगले दो हफ्ते में बैंकों में छुट्टियों की भरमार है. ऐसे में आप रिजर्व बैंक की लिस्ट देखकर ही बैंक के लिए निकलें. वहीं बदलती तकनीक के कारण छुट्टी के दिन भी बैंकों से जुड़े जरूरी काम निपटाएं जा सकते हैं. अवकाश के दिन कैश निकालने के लिए आप एटीएम का इस्तेमाल करें. वहीं एक खाते से दूसरे खाते में पैसे ट्रांसफर करने के लिए आप नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं.
क्या शेयर बाजार भी रहेगा बंद?
बैंकों के अलावा 15 अगस्त को शेयर मार्केट में भी छुट्टी रहेगी. स्वतंत्रता दिवस एक राष्ट्रीय त्योहार है. इस कारण NSE और BSE पर किसी तरह का कारोबार नहीं होगा. ऐसे में कल इक्विटी, इक्विटी डेरिवेटिव, SLB, करेंसी डेरिवेटिव और इंटरेस्ट डेरिवेटिव मार्केट भी बंद रहेंगे. इसके बाद शुक्रवार को मार्केट में सामान्य रूप से कामकाज होगा. वहीं शनिवार और रविवार को वीकेंड के कारण मार्केट में छुट्टी रहेगी.
अगस्त को इन दिनों मार्केट में नहीं होगा कारोबार-
- 15 अगस्त, 2024 - स्वतंत्रता दिवस के दिन शेयर मार्केट रहेगा बंद
- 17 अगस्त, 2024- शनिवार के दिन रहेगा अवकाश
- 18 अगस्त, 2024 - रविवार के दिन रहेगा अवकाश
- 24 अगस्त, 2024 - शनिवार के कारण मार्केट बंद रहेगा
- 25 अगस्त, 2024 - रविवार के कारण छुट्टी रहेगी
- 31 अगस्त, 2024 - शनिवार के कारण मार्केट बंद रहेगा
ये भी पढ़ें-
WPI Inflation: रिटेल के बाद थोक महंगाई भी घटी, जुलाई में 2.04 फीसदी रही, सरकार-RBI के लिए राहत