Independence Day 2024: पीएम मोदी ने कहा- भारत के बैंक विश्व के शीर्ष बैंकों में शामिल, मध्यम वर्ग देश को बहुत देता है
Independence Day 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों को धन्यवाद देते हुए कहा कि लाखों किसानों ने प्राकृतिक खेती को चुना है और राष्ट्र निर्माण में योगदान देने के साथ धरती मां की सेवा कर रहे हैं.
Independence Day 2024: भारत के 78वें स्वतंत्रता दिवस और आजादी की 77वीं सालगिरह पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लालकिले की प्राचीर पर लगातार 11वीं बार भारतीय तिरंगा फहराया है. इस अवसर पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि साल 2047 तक विकसित भारत बनने का लक्ष्य पूरा करने के लिए 140 करोड़ भारतीय मिलकर काम रहे हैं. ये हमारे देश के लिए स्वर्णिम काल है और विकसित भारत 2047 का लक्ष्य हासिल करने के लिए इससे अच्छा मौका नहीं मिलेगा. नीति-नीयत सही होती है तो राष्ट्र निर्माण का लक्ष्य और संकल्प पूरा होकर रहता है और देशवासी पूरी ऊर्जा से भरे हुए हैं. इस मौके को हमें जाने नहीं देना चाहिए.
बैंक मजबूत होने से इकोनॉमी मजबूत होती है- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि देश का बैंकिंग सेक्टर आज बेहद मजबूत है और बैंकों ने हर क्षेत्र में लोन दिया है. चाहे किसान को ट्रेक्टर के लिए, जल कृषकों को मछली पालन के लिए लोन मिल रहा है. रेहड़ी-पटरी वाले लाखों भाई मुद्रा लोन या अन्य लोन के जरिए अपने रोजगार के लिए बैंक से लोन ले पा रहे हैं. बैंकिंग क्षेत्र में जो रिफॉर्म हुए वो बेहद आवश्यक थे क्योंकि बैंकों का हाल काफी खराब था और वो लोन डिफॉल्ट या पूंजी की कमी जैसे विषयों से सालों से जूझ रहे थे.
देश के हर सेक्टर में एक नया आधुनिक सिस्टम बन रहा है, चाहे वो कृषि, बैंकिंग, एमएसएमई, इंडस्ट्री हो या अंतरिक्ष या रिटेल हो. 9 लाख करोड़ रुपये बैंकों के जरिए वुमेन सेल्फ हेल्प ग्रुप को मिले हैं जिनसे देश की महिलाओं को आर्थिक संबल दिया जा रहा है. सरकार की स्कीम लखपति दीदी के जरिए महिलाओं को लखपति बनाया जा रहा है और एमएएसएमई के क्षेत्र में निचले वर्ग को रोजगार और पूंजी दी जा रही है.
आर्थिक मोर्चे पर भारतीय इकोनॉमी सबसे तेजी से बढ़ रही- नरेंद्र मोदी
आर्थिक मोर्चे पर देश की तारीफ में पीएम ने कहा है कि कोविडकाल के बाद सबसे तेजी से बढ़ने वाली इकोनॉमी के तौर पर भारतीय अर्थव्यवस्था उभरी है. विदेशी मुद्रा भंडार लगातार बढ़ा है और पहले से दोगुना हो गया है और भारतीय संस्थाओं का ग्लोबल दबदबा बढ़ा है. हमारे सीईओ दुनियाभर में भारत का मान बढ़ा रहे हैं. भारत सरकार ने गवर्नेंस मॉडल को बदला है और आज घर-घर गैस, बिजली, पानी और बुनियादी सुविधाएं पहुंचाई जा रही हैं जिनसे विकास की राह पर चलना आसान हुआ है.
मध्यम वर्ग देश को बहुत देता है, उसको क्वालिटी ऑफ लाइफ देना हमारा लक्ष्य- PM मोदी
पीएम मोदी ने मिडिल क्लास की तारीफ करते हुए कहा कि देश का मध्यम वर्ग देश को बहुत देता है और उसको क्वालिटी ऑफ लाइफ देना हमारा सपना है और इसको लेकर सरकार प्रयास कर रही है. पीएम मोदी ने कहा कि साल 2047 तक सामान्य मानस के जीवन में सरकार का दखल कम से कम हो और जहां जरूरत हो वहीं सरकार का हाथ साथ हो- ऐसी दिशा में सरकार कदम बढ़ा रही है. सरकार ने 1000 से ज्यादा गैर-जरूरी कानूनों को खत्म कर दिया है और इन्हें खत्म करके लोगों का जीवन आसान बनाने की कोशिश की गई है.
ये भी पढ़ें