प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एक बार फिर से देश को विकसित बनाने का संकल्प दोहराया. उन्होंने कहा कि सभी भारतवासी मिलकर देश को विकसित बनाने में सक्षम हैं. उन्होंने साथ ही कहा कि उनकी सरकार आगे भी बड़े सुधार करते रहेगी, जो देश को मजबूत बनाएंगे.
2047 तक भारत बन जाएगा विकसित देश
पीएम मोदी आज गुरुवार को लाल किले पर राष्ट्र ध्वज फहराने के बाद देश को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने विकसित भारत के लक्ष्य का जिक्र करते हुए कहा कि इसे हासिल करना संभव है. उन्होंने कहा- जब 40 करोड़ लोगों ने मिलकर गुलामी की बेड़ियों को तोड़ा और देश को आजाद करा लिया तो सोचिए कि 140 करोड़ लोग संकल्प लेकर क्या नहीं कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर 2047 तक भारत को विकसित देश बनाने में सक्षम हैं.
लोग दे रहे हैं विकसित भारत के लिए सुझाव
प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘विकसित भारत 2047’ महज शब्द नहीं हैं, बल्कि 140 करोड़ भारतीयों के सपने और संकल्प का प्रतिबिम्ब हैं. उन्होंने कहा कि इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए देशवासियों ने कई सुझाव दिए हैं. विकसित भारत के लिए लोगों से मिले सुझावों में गवर्नेंस के सुधार, लोगों को न्याय दिलाने में तेजी और पारंपरिक उपचार व औषधियों को बढ़ावा आदि शामिल हैं.
बड़े सुधार जारी रखेगी मोदी सरकार
सुधारों को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि उनकी सरकार आगे भी इसे जारी रखने वाली है. उन्होंने कहा कि हमने अभी तक कई बड़े आर्थिक सुधार किए हैं. हमारे सुधार सिर्फ बहस या चर्चा बटोरने के लिए नहीं हैं, बल्कि देश को मजबूत बनाने के लिए हैं. ये सुधार जरूरी हैं और अब देश की तरक्की के ब्लूप्रिंट बन गए हैं. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार आगे भी बड़े सुधार करना जारी रखेगी.
जल जीवन मिशन से 15 करोड़ लोगों को फायदा
स्वतंत्रता दिवस के इस मौके पर प्रधानमंत्री ने अपनी सरकार के कामकाज व उपलब्धियों का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार के जल जीवन मिशन से 15 करोड़ लोगों को लाभ हुआ है. हमारे सुधारों ने जमीन पर असर दिखाया है. हमने गरीबों, मध्यम वर्ग, हाशिए पर स्थित लोगों और युवाओं की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए उनके जीवन में सुधार लाने का रास्ता चुना है.
विकसित के साथ स्वस्थ बनेगा भारत
उन्होंने कहा कि उनकी सरकार के द्वारा किए गए सुधारों से स्टार्टअप कल्चर को बढ़ावा मिला है. उन्होंने कहा- स्पेस सेक्टर में सैकड़ों स्टार्टअप सामने आए हैं. हमने सुधार कर स्पेस सेक्टर को पुरानी बंदिशों से आजाद किया. उन्होंने राष्ट्रीय पोषण मिशन की शुरुआत की जानकारी देते हुए कहा कि विकसित भारत 2047 निश्चित तौर पर स्वस्थ भारत होना चाहिए. इस लक्ष्य को पाने के लिए अगले 5 सालों में मेडिकल कॉलेजों में 75 हजार नई सीटें जोड़ी जाएंगी.
ये भी पढ़ें: PM मोदी की अध्यक्षता में नीति आयोग की बैठक, 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने पर मंथन