Independence Day Special FD Scheme: आजादी के अमृत महोत्सव पर इन बैंकों ने लॉन्च किया स्पेशल FD स्कीम
Special FD Scheme: कई बैंक खास टर्म डिपॉजिट स्कीम लेकर आये हैं. एसबीआई से लेकर बैंक ऑफ बड़ौदा और निजी क्षेत्र की एक्सिस बैंक ने खास एफडी स्कीम को लॉन्च किया है जो लिमिटेड समय के लिए है.

Independence Day Fixed Deposit Scheme: भारत की आजादी को 75 वर्ष पूरे हो गए हैं. इस महत्वपूर्ण पड़ाव पर देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है. इस अवसर कई बैंक खास टर्म डिपॉजिट स्कीम लेकर आये हैं. एसबीआई से लेकर बैंक ऑफ बड़ौदा और निजी क्षेत्र की एक्सिस बैंक ने खास एफडी स्कीम को लॉन्च किया है.
एसबीआई उत्सव डिपॉजिट स्कीम
सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने इस मौके पर खास टर्म डिपॉजिट स्कीम को लॉन्च किया है जिसका नाम है उत्सव फिक्स्ड डिपॉडिट स्कीम (SBI Utsav Fixed Deposit Scheme). ये फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम थोड़े समय के लिए खुला है जिसपर डिपॉजिटर्स को ज्यादा रिटर्न मिलता है. एसबीआई ने ट्वीट कर इस डिपॉजिट स्कीम की जानकारी दी है. जिसमें कहा गया है कि एसबीआई उत्सव डिपॉजिट स्कीम लेकर आया है जिसमें निवेश पर ज्यादा ब्याज मिलेगा. एसबीआई के उत्सव डिपॉजिट स्कीम में निवेशकों को 1000 दिनों के एफडी पर 6.10 फीसदी ब्याज मिलेगा. वहीं सीनियर सिटीजन्स को 0.50 फीसदी ज्यादा ब्याज मिलेगा. एसबीआई उत्सव डिपॉजिट स्कीम 15 अगस्त 2022 से लेकर अगले 75 दिनों तक खुला रहेगा.
Let your finances do the hard work for you.
— State Bank of India (@TheOfficialSBI) August 14, 2022
Introducing 'Utsav' Deposit with higher interest rates on your Fixed Deposits!#SBI #UtsavDeposit #FixedDeposits #AmritMahotsav pic.twitter.com/seMdVaOz0e
बैंक ऑफ बड़ौदा का तिरंगा डिपॉजिट्स
बैंक ऑफ बड़ौदा ने आजादी के अमृत महोत्सव को मनाने के लिए तिरंगा डिपॉजिट्स (Baroda Tiranga Deposits) स्कीम को लॉन्च किया है. इस स्कीम के जरिए कस्टमर्स को सामान्य एफडी की ब्याज दरों से अधिक रिटर्न दिया जाएगा. बैंक ने 15 अगस्त 2022 को इस स्पेशल स्कीम को लॉन्च किया है. इस स्कीम की खास बात यह है कि इस स्कीम के तहत आप 16 अगस्त 2022 से 31 दिसंबर 2022 के बीच 2 करोड़ तक की एफडी बनवा सकते हैं. बैंक ऑफ बड़ौदा तिरंगा डिपॉजिट्स स्कीम के तहत 444 दिन की एफडी पर 5.75% ब्याज दे रहा है. 555 दिन की एफडी पर आपको 6.00% ब्याज मिलेगा. वरिष्ठ नागरिकों को 0.50% का ज्यादा ब्याज मिलता है. सीनियर सिटीजन को 444 दिन की एफडी स्कीम पर 6.25% और 555 दिन की एफडी पर 6.50% का ब्याज मिल रहा है.
Banaye rakhein Independence day ka josh with Baroda Tiranga Deposits. Open bob World ki duniya and start an FD with some shaandaar interest rates! #BankofBaroda #AzadiKaAmritMahotsav @AmritMahotsav pic.twitter.com/6sGSh0KdQU
— Bank of Baroda (@bankofbaroda) August 17, 2022
एक्सिस बैंक का स्पेशल एफडी स्कीम
एक्सिस बैंक भी इस शुभ अवसर पर स्पेशल एफडी स्कीम लेकर आया है. एक्सिस बैंक के इस स्कीम में 75 हफ्ते यानि एक साल पांच महीने और 7 दिन के एफडी पर 6.05 फीसदी ब्याज मिलेगा. वहीं सीनियर सिटीजन को 75 हफ्ते के लिए एफडी पर 6.80 फीसदी ब्याज मिलेगा. ये ऑफर 11 अगस्त से 25 अगस्त तक के लिए खुला हुआ है.
A special rate for a special occasion! On our 75th Independence Day, inviting the senior citizens to open an FD for 75 weeks at 6.80% with us. Visit https://t.co/C2WLFB2yAh to get started! #AxisBank #FixedDeposit #AzadiKaAmritMahotsav pic.twitter.com/9ZEdAIxouj
— Axis Bank (@AxisBank) August 12, 2022
ये भी पढ़ें
Indian Railway: रेलवे आरक्षण काउंटरों को बंद करने की खबर? जानिए रेलवे ने क्या दी सफाई
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

