Goods Export Target Achieved: भारत के आत्मनिर्भर भारत अभियान के लिहाज से बड़ी खबर है और देश ने पहली बार 400 अरब डॉलर के गुड्स एक्सपोर्ट के लक्ष्य को हासिल कर लिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है और देश के किसानों, बुनकरों, एमएसएमई सहित मैन्यूफैक्चर्रस और एक्सपोर्टर्स को बधाई दी है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ देर पहले ट्वीट कर कहा है कि भारत ने 400 अरब डॉलर के गुड्स एक्सपोर्ट का महत्वाकांक्षी लक्ष्य रखा था और इस टार्गेट को पहली बार हासिल कर लिया है. मैं अपने किसानों, बुनकरों, एमएसएमई सहित मैन्यूफैक्चर्रस और एक्सपोर्टर्स को इसके लिए बधाई देता हूं. ये हमारे आत्मनिर्भर भारत अभियान के सफर में एक मील का पत्थर है.
हर घंटे 4.6 करोड़ गु्ड्स का निर्यात कर रहा है देश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो ट्वीट किया है उसमें इस 400 बिलियन डॉलर के गुड्स एक्सपोर्ट के अभूतपूर्व लक्ष्य से जुड़ी बड़ी जानकारी साझा की गई है. इसमें बताया गया है कि तय समय के 9 दिन पहले इस टार्गेट को हासिल कर लिया गया है. इसके अलावा ट्वीट में शेयर किए गए ग्राफिक के मुताबिक हर दिन करीब 1 बिलियन डॉलर का गुड्स एक्सपोर्ट किया जा रहा है और हर महीने 33 बिलियन डॉलर के गुड्स का निर्यात देश से हो रहा है. इतना ही नहीं हर घंटे करीब 4.6 करोड़ डॉलर की वस्तुओं या गुड्स का निर्यात भारत से हो रहा है.
साल दर साल आधार पर 37 फीसदी की बढ़ोतरी
भारत ने 400 अरब डॉलर के एक्सपोर्ट का जो लक्ष्य हासिल किया है वो वित्त वर्ष 2021-22 के लिए है और ये आंकड़ा 22 मार्च 2022 तक है. इस तरह चालू वित्त वर्ष खत्म होने से 9 दिन पहले ही देश ने इस बड़े आर्थिक लक्ष्य को हासिल कर लिया है. इस आंकड़े के मुताबिक भारत ने गुड्स एक्सपोर्ट के लिहाज से साल दर साल आधार पर 37 फीसदी की बढ़त हासिल की है. साल 2020-21 में गुड्स एक्सपोर्ट का आंकड़ा 292 अरब डॉलर रहा था जो 2021-22 में बढ़कर 400 अरब डॉलर पर आ गया है. इस बढ़ोतरी को भारतीय अर्थव्यवस्था की तरक्की की रफ्तार तेज होने का संकेत माना जा सकता है.
ये भी पढ़ें
Stock Market Opening: शेयर बाजार की शानदार ओपनिंग, 58200 के पास सेंसेक्स तो 17400 के ऊपर खुला Nifty