Sugar Exports of India: केंद्र सरकार ने गन्ना किसानों को बड़ी खुशखबरी देते हुए चीनी निर्यात का कोटा तय कर दिया है. इस साल भारत कुल 60 मिलियन टन यानी 60 लाख टन चीनी का निर्यात (Sugar Exports of India) विदेशों में करेगा. ऐसे में पिछले साल के मुकाबले सरकार ने इस साल निर्यात किए जाने वाले चीनी का कोटा बहुत कम कर दिया है. सरकार के इस फैसले के पीछे का कारण यह है कि इससे भारत में चीनी की कमी के कारण इसके दाम में बढ़ोतरी न हो. इससे देश में महंगाई को कंट्रोल (Inflation Controlling Steps) रखा जा सके. ध्यान देने वाली बात यह है कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा चीनी उत्पादक देश है. इसके बाद दूसरे नंबर पर ब्राजील का नंबर आता है. इस साल दुनियाभर में भारत के चीनी की डिमांड बहुत ज्यादा थी क्योंकि इस साल ब्राजील में चीनी की उत्पादन बहुत कम हुआ है, लेकिन भारत सरकार (Modi Government) के इस फैसले के बाद वैश्विक बाजार को तगड़ा झटका लगा है.


उम्मीद से कम तय हुआ कोटा
पहले एक्सपर्ट्स यह उम्मीद जता रहे थे कि सरकार इस साल कम से कम 80 से 90 लाख टन चीनी का निर्यात का कोटा तय करेगी, लेकिन घरेलू मार्केट (Domestic Market Price of Sugar) में चीनी की मांग को देखते हुए सरकार ने इस कोटा को घटाकर 60 लाख टन कर दिया है. ऐसे में घरेलू मार्केट में चीनी के प्राइस को कंट्रोल करने में मदद मिलेगी. अगर पिछले साल की बात करें तो सरकार ने वित्त वर्ष 2021-2022 चीनी के एक्सपोर्ट का कोटा 1.10 करोड़ टन का तय किया था, जिसे घटाकर अब केवल 60 लाख टन कर दिया गया है. बता दें कि चीनी के निर्यात का वित्त वर्ष सितंबर से अलगे साल अक्टूबर तक रहता है.


सरकार दूसरा कोटा भी कर सकती है तय
आपको बता दें कि इस मामले पर चीनी इंडस्ट्री से जुड़े व्यापारियों का कहना है कि इस साल ब्राजील में गन्ने का उत्पादन कम हुआ है. ऐसे में भारतीय चीनी की मांग वैश्विक बाजार में बहुत है, लेकिन सरकार घरेलू प्राइस को कंट्रोल में रखना चाहती है. ऐसे में व्यापारियों को पहले से उम्मीद थी कि सरकार 50 से 60 लाख टन चीनी के निर्यात का कोटा (India Sugar Export) तय करेगा. हालांकि इस साल देश में गन्ने का उत्पादन रिकॉर्ड स्तर पर हुआ है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि इस कोटे के बाद सरकार एक नया कोटा निर्यात के लिए तय कर सकती है.


भारत में इस साल चीनी का कितना होगा उत्पादन?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस साल भारत में करीब 3.65 करोड़ टन का चीनी उत्पादन हो सकता है. ऐसे में सरकार ने फिलहाल 60 लाख टन का कोट मई, 2023 तक के लिए तय किया गया है. ऐसे में व्यापारियों को उम्मीद है कि घरेलू जरूरतों को पूरा करने के बाद सरकार चीनी निर्यात की दूसरी खेप का ऐलान अगले साल मई के बाद कर सकती है. इससे भारत में भी चीनी के प्राइस को कंट्रोल में रखने में मदद मिलेगी.


ये भी पढ़ें-


FD Rates Hike: इन दो बैंकों ने 2 करोड़ रुपये से कम की FD पर बढ़ाया ब्याज! मिल रहा 8.20% तक का तगड़ा रिटर्न