नई दिल्ली/बर्न: क्रिकेट टूर्नामेंट आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी और उनकी पत्नी के स्विस बैंक खातों की जानकारी के बारे में भारतीय अधिकारियों के अनुरोध पर स्विट्जरलैंड ने दोनों के नाम सार्वजनिक सूचना जारी की है.


भारत ने टैक्स संबंधी मामलों में सहयोग की द्विपक्षीय संधि के तहत ऐसे मामलों में स्विट्जरलैंड से सहयोग का अनुरोध किया है. स्विट्जरलैंड के संघीय टैक्स विभाग ने ललित मोदी और उनकी पत्नी मिनाल मोदी (उर्फ मिनालिनी मोदी) के अलावा कुछ अन्य यूनिट्स के बारे में मांगी गयी जानकारी देने से पहले अपने देश के नियमों के तहत संघीय राजपत्र में उनके नाम के नोटिस जारी किए हैं. सूचना साझा करने से पहले इन यूनिट्स को नोटिस जारी कर अपनी बात/आपत्ति रखने का अवसर दिया जाता है.


PPF, NSC, KVP जैसी स्मॉल सेविंग स्कीमों की ब्याज दरों पर सरकार ने लिया ये फैसला, जानें नई दरें


बता दें कि भारत ने विदेशों में जमा काले धन के खिलाफ कार्रवाई तेज कर रखी है. ललित मोदी के बारे में बताया जाता है कि वह 2010 में भारत से लंदन चले गए थे. उन पर मनी लॉन्ड्रिंग का एक मामला चल रहा है पर उनका कहना है कि उन्होंने कोई गड़बड़ी नहीं की है.


19 महीने के निचले स्तर पर आया GST कलेक्शन, सितंबर में घटकर 91,916 करोड़ रुपये हुआ


गौरतलब ये है कि मोदी दम्पत्ति के खिलाफ 2016 में भी ऐसे ही नोटिस जारी किए गए थे. पर यह नहीं पता चल सका है कि उसके बाद इन दोंनों के खातों के बारे में भारत को जानकारी उपलब्ध कराई गयी थी या नहीं.


हाल के महीनों में भारत के अनुरोध पर कई यूनिट्स के बारे में स्विट्जरलैंड के राज-पत्र में इस तरह के नोटिस किए थे और कानून के तहत उनके बारे में भारत को सूचनाएं मुहैया कराई गई हैं. भारत के आयकर विभाग और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) सहित केंद्रीय एजेंसियां उन मामलों में प्रॉसिक्यूशन की कार्रवाई कर रही हैं.


कॉल आने पर सिर्फ 25 सेकेंड के लिए बजेगी फोन की घंटी, एयरटेल, वोडाफोन-आइडिया ने कम किया ‘रिंग टाइम’