India Beats China: भारत निकला चीन से आगे, उभरती हुई अर्थव्यवस्थाओं में निवेश को आकर्षित करने के मामले में ड्रैगन को दी मात
India Vs China: ठोस डेमोग्राफी, राजनैतिक स्थिरता, सक्रिय रेग्यूलेशन के चलते उभरती हुई अर्थव्यवस्था के तौर पर भारत प्रमुख इवेस्टमेंट डेस्टीनेशन के रूप में उभरा है.
India Overtakes China: निवेश के मामले में सबसे आकर्षक उभरती अर्थव्यवस्थाओं के मामलों में भारत ने ड्रैगन यानि चीन को पीछे छोड़ दिया है. ये मानना है कि 85 सॉवरेन फंड्स और 57 सेंट्रल बैंकों का जिसके पास करीब 21 ट्रिलियन डॉलर के करीब एसेट है.
ग्लोबल इवेस्टमेंट मैनेजमेंट फर्म इंवेस्को के एक रिपोर्ट के मुताबिक अपने बिजनेस और राजनीतिक स्थिरता, डेमोग्राफी, रेग्यूलेटरी फैसलों के साथ ही सॉवरेन निवेशकों के लिए दोस्ताना माहौल के चलते भारत की छवि बेहद अच्छी हुई है और उसे बेहद पॉजिटिव नजरिए अब देखा जा रहा है.
इंवेस्को ग्लोबल सॉवरेन मैनेजमेंट स्टडी नाम से इंवेस्को ने एक रिपोर्ट तैयार किया है जिसमें 85 सॉवरेन वेल्थ फंड और 57 सेंट्रल बैंकों के 142 चीफ इंवेस्टमेंट ऑफिसर्स, एसेट क्लॉस के हेड के अलावा सीनियर पोर्टफोलियो स्ट्रैटजिस्ट की राय ली गई है. सॉवरेन वेल्थ फंड ने कहा कि वे फिक्स्ड इनकम और प्राइवेट डेट का समर्थन करते हैं. अपने ठोस डेमोग्राफी, राजनैतिक स्थिरता, सक्रिय रेग्यूलेशन के चलते उभरती हुई अर्थव्यवस्था के तौर पर भारत प्रमुख इवेस्टमेंट डेस्टीनेशन के रूप में उभरा है. रिपोर्ट मे कहा गया कि उभरते हुए बाजारों में भारत ने चीन को पछाड़कर सॉवरेन निवेशकों की रूचि अपने प्रति बढ़ा दी है.
रिपोर्ट के मुताबिक भारत में वो सबकुछ है जो एक सॉवरेन निवेशकों को चाहिए. इमर्जिंग मार्केट्स डेट्स में निवेश के मामले मे भारत चीन को पछाड़ कर निवेश के लिए सबसे आकर्षक इमर्जिंग मार्केट्स के रूप मे उभरा है. खाड़ी के देश के एक सॉवरेन फंड ने कहा कि उनका भारत या चीन में ज्यादा एक्सपोजर नहीं है. लेकिन बिजनेस और राजनैतिक स्थिरता के मामले में भारत एक बेहद शानदार कहानी के रूप में उभरा है. जनसंख्या बढ़ रही है साथ ही वहां शानदार कंपनियां है. रेग्यूलेशन बेहतर होने के साथ सॉवरेन निवेशकों के लिए बेहतर माहौल है.
मेक्सिको ब्राजील के अलावा भारत उन देशों में शामिल है जो घरेलू और इंटरनेशनल डिमांड के चलते पोर्टफोलियो कॉरपोरेट इवेस्टमेंट के लिहाज से सबसे ज्यादा फायदे में रहा है.
ये भी पढ़ें